Posted inक्रिकेट (Cricket)

CSK ने धोनी को IPL 2025 के लिए किया रिटेन, हीरे जैसी कीमत वाले खिलाड़ी को फूटी कौड़ी में खरीदा

MS Dhoni

MS Dhoni: आईपीएल 2025 को लेकर बाकी टीमों की तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। इस टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन के दौरान कुछ खास नहीं रहा था। पांच बार की चैंपियन टीम प्लेऑफ में भी पहुंचने में नाकाम रही थी और लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी।

इसके पीछे वजह थी कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कप्तानी छोड़ दी थी। ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हालांकि ये युवा खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण को लेकर सीएसके ने बड़ा दांव खेला है। उन्होंने धोनी को महज चंद रुपयों में ही रिटेन कर लिया है। आइए विस्तार से पूरी बात इस आर्टिकल में जान लेते हैं।

सीएसके ने किया MS Dhoni को रिटेन!

MS Dhoni

आईपीएल 2024 के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इंटनरेशनल क्रिकेट की तरह आईपीएल को भी अलविदा कह देंगे। गौरतलब है कि पिछले एक दो साल से अपनी घुटने की इंजरी से काफी परेशान चल रहे हैं। पिछला सीजन खत्म होने के बाद उन्होंने सर्जरी भी करवाई थी। इसके अलावा कुछ क्रिकेट विशेषज्ञ ऐसा कह रहे थे कि चेन्नई माही को रिलीज कर देगी।

दरअसल आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद दुबारा ये नीलामी शायद 5 साल बाद आयोजित की जाएगी। ऐसे में कोई भी टीम एक 42 वर्षीय खिलाड़ी को रिटेन नहीं करना चाहेगी। हालांकि सीएसके के मालिक काशी विश्वनाथन इससे उलट माही को 4 करोड़ की उनकी फीस पर रिटेन करने वाले हैं। नए नियमों के तहत धोनी अब अनकैप्ड प्लेयर की हैसियत से खेलेंगे।

यहां देखें ट्वीट:

कुछ ऐसा रहा है MS Dhoni का आईपीएल करियर

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने साल 2008 में आईपीएल में अपना डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वह कुल 264 मैच खेले हैं। इसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 5243 रन ठोके हैं। इस दौरान धोनी के बल्ले से कुल 24 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। कैप्टन कूल के नाम 152 कैच के अलावा 42 स्टंपिंग भी दर्ज हैं।

 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4….. इंग्लैंड के काउंटी में इस बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, शतक-दोहरा शतक नहीं बल्कि खेल डाली 501 रन की पारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!