Posted inक्रिकेट (Cricket)

3 खिलाड़ी जिन्हे ऑक्शन में जरूर टार्गेट करेगी CSK, धोनी की ‘wish list’ में है शामिल

CSK

CSK in IPL Auction 2026 : पाँच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। रिटेंशन प्रक्रिया में टीम ने 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया, जिसके बाद अब सीएसके के पास स्क्वॉड में 9 स्लॉट खाली हैं। इन स्लॉट्स को भरने के लिए फ्रेंचाइज़ी 43.40 करोड़ रुपये के बड़े पर्स के साथ ऑक्शन में उतरेगी, जो उन्हें दमदार और संतुलित टीम बनाने का पूरा मौका देता है।

ऐसे में यह साफ है कि चेन्नई सुपर किंग्स कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए आक्रामक बोली लगाने की रणनीति अपना सकती है। आइए नज़र डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर, जिन पर सीएसके ऑक्शन में अपना पूरा ध्यान और जोर लगाने की संभावनाएं हैं।

3 खिलाड़ी जिन्हे ऑक्शन में CSK टार्गेट कर सकती हैं :

रवि बिश्नोई

Ravi Bishnoi IPL Team | OneCricket

रविंद्र जडेजा के ट्रेड के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को एक भरोसेमंद भारतीय स्पिनर की जरूरत है और इस भूमिका के लिए रवि बिश्नोई सबसे फिट विकल्प नजर आते हैं।

एलएसजी द्वारा रिलीज किए जाने के बाद वह आईपीएल 2026 ऑक्शन में उपलब्ध होंगे, और चेपॉक की स्पिन-सहायक पिचों को देखते हुए सीएसके उन पर बड़ा दांव लगाने की तैयारी में है।

आईपीएल में बिश्नोई ने पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलते हुए 77 मैचों में 8.22 इकॉनमी रेट से 72 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट 3/24 दर्ज किए हैं।

ये आंकड़े दिखाते हैं कि वह पावरप्ले से लेकर मिडल ओवर्स तक लगातार प्रभाव डालने वाले स्पेशलिस्ट टी20 गेंदबाज हैं। इसी कारण वे इस ऑक्शन में सीएसके की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल रहने वाले हैं।

मथीसा पाथिराना

AI predicts Matheesha Pathirana's IPL 2026 team and final bid price -  CricTracker

श्रीलंका के युवा तेज़ गेंदबाज मथीसा पाथिराना पिछले कुछ सीज़नों में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेथ ओवर्स के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में रहे हैं। हालांकि इस बार ऊँचे प्राइस टैग के कारण उन्हें रिलीज किया गया, लेकिन वे अब भी CSK की योजना का अहम हिस्सा हैं। फ्रेंचाइज़ी की कोशिश रहेगी कि आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में उन्हें कम कीमत पर दोबारा टीम में शामिल किया जाए।

आईपीएल में पाथिराना ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए अपने प्रदर्शन से लगातार प्रभावित किया है। उन्होंने कैरियर में 32 मैचों में 47 विकेट हासिल किए हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/28 रहा है।

लियाम लिविंगस्टोन

7 मैच में 87 रन, IPL कीमत करोड़ों में... RCB के ल‍िए स‍िरदर्द बना ये  ख‍िलाड़ी, अब किसे मिलेगा मौका? - liam livingstone rcb ipl 2025 flop  performance Jacob Bethell will replace

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2026 ऑक्शन में लियाम लिविंगस्टोन पर भी बड़ा दांव लगा सकती है। पिछले सीजन में प्रदर्शन भले खास न रहा हो , लेकिन उनकी पावर-हिटिंग और पार्ट-टाइम स्पिन उन्हें किसी भी टीम का एक्स-फैक्टर बना देती है।

आईपीएल में लिविंगस्टोन ने 49 मैचों में 26.28 की औसत और 158.76 स्ट्राइक रेट के साथ 1051 रन बनाए हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर 94 है। गेंदबाजी में भी उन्होंने 13 विकेट झटके है।

अपनी ऑलराउंड क्षमता के कारण लिविंगस्टोन आईपीएल 2026 में CSK के संभावित टॉप टारगेट्स में शामिल रह सकते हैं।

ये भी पढ़े : अंतिम 4 टी20 के लिए कुछ ऐसी है 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सूर्या(कप्तान), गिल, अभिषेक, तिलक, हार्दिक…

FAQS

CSK के पास ऑक्शन में कुल पर्स कितना है?

43.40 करोड़

आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए CSK ने कितने खिलाड़ियों को रिलीज किया?

11

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!