csk-vs-srh-3-indian-players-led-chennai-to-victory-but-unfortunately-they-will-not-be-able-to-play-t20-world-cup-2024

CSK vs SRH: चेपॉक में चेन्नई और हैदराबाद के बीच मैच खेला गया जहाँ ऋतुराज गायकवाड़ की टीम ने शानदार जीत तो दर्ज की ही साथ ही साथ हैदराबाद से मिली हार का भी बदला ले लिया। चेन्नई ने हैदराबाद को इस मैच में 78 रनों से हराया। जीत के साथ चेन्नई पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई है। CSK को जीत दिलाने में 3 भारतीय खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा लेकिन अफ़सोस ये 3 खिलाड़ी आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 नहीं खेल पाएंगे।

CSK vs SRH: चेन्नई के मैच विनर्स नहीं खेलेंगे वर्ल्ड कप!

दरअसल, 1 मई को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाना है। इसके लिए मुख्य चयनकर्ता टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से मीटिंग कर चुके हैं। ऐसा लगता है कि लगभग नामों पर सहमति बन गई है लेकिन कुछ नामों को लेकर चर्चा जारी है। हालांकि, जिन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिलना चाहिए उन्हें शायद ही मौका मिलेगा और वो कोई नहीं बल्कि आज चेन्नई की जीत में सबसे बड़े मैच विनर्स रहे हैं। आइये जानते हैं उनके बारे में।

Advertisment
Advertisment

ऋतुराज गायकवाड़

CSK vs SRH मैच में चेन्नई को जीत दिलाने में पहली भूमिका कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की रही। इस मैच में गायकवाड़ ने कमाल की पारी खेली लेकिन अफ़सोस ये रहा कि वो अपने शतक से मात्र 2 रन दूर रह गए। उन्होंने 54 गेंदों में 10 चौके-3 छक्के की मदद से 98 रन की पारी खेली।

इसके साथ ही गायकवाड़ अब तक 9 मैचों में 447 रन भी बना चुके हैं। ऑरेंज कैप की रेस में वो दूसरे पायदान पर हैं लेकिन अफसोस की बात ये है कि ये टैलेंटेड खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 नहीं खेल पाएगा क्योंकि ओपनिंग के लिए चयनकर्ताओं की पहली पसंद गिल या जायसवाल ही होंगे।

शिवम दुबे

CSK vs SRH मैच में चेन्नई को जीत दिलाने में दूसरी भूमिका शिवम दुबे की दिखाई देती है। इस मैच में भी उन्होंने हार बार की तरह ताबड़तोड़ पारियां खेली। दुबे अंत तक खड़े रहे और चेन्नई के जीत की नींव रखकर वापस लौटे। उन्होंने 20 गेंदों में 4 छक्के-1 चौका की मदद से नाबाद 39 रन बनाए। वहीं, दुबे अब तक 9 मैचों में 350 रन बना चुके हैं लेकिन हार्दिक पांड्या के रहते, वो टी20 वर्ल्ड कप खेल जाएं, ऐसी चयनकर्ताओं की कहाँ मजाल है।

तुषार देशपांडे

CSK vs SRH मैच में चेन्नई को जीत दिलाने में तीसरी भूमिका तुषार देशपांडे की रही। आज इस खिलाड़ी ने कमाल की गेंदबाजी की। देशपांडे ने आज 4 विकेट हॉल लिए और हैदराबाद के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। इसके साथ ही देशपांडे 9 मैचों में अब तक 10 विकेट चटका चुके हैं लेकिन इन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका नहीं मिलेगा क्योंकि पहले ही बुमराह-सिराज जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं।

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: IPL 2024 POINTS TABLE: जीत के साथ CSK ने की लंबी छलांग, अब क्वालीफाई करने से इतने कदम दूर है चेन्नई, तो MI-RCB हुईं बाहर