Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

हार्दिक युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा ये खतरनाक ऑलराउंडर, टैलेंट की कमी नहीं, फिर भी करियर तबाह करना चाहते अगरकर

Hardik Pandya

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक समय ऐसा था, जब वो एक अदद तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर खिलाड़ी के लिए संघर्ष कर रही थी। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (ICT) के लिए ढेर सारे टैलैंट्स निखरकर आएं। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी आईपीएल की खोज हैं।

हार्दिक पांड्या ने शुरुआती दिनों में शानदार प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। जब उन्हें टीम में जगह मिली, तो टीम इंडिया के लिए भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की। इस दौरान एक शानदार खिलाड़ी निखरकर आया, लेकिन खराब फॉर्म के बावजूद हार्दिक टीम में जगह बनी रही और अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने उस खिलाड़ी को टीम में मौका नहीं दिया।

Hardik Pandya की वजह से खराब हो रहा Venkatesh Iyer का करियर

Venkatesh Iyer
Venkatesh Iyer

कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने इस सीजन अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। वेंकटेश ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल मैच में 26 गेंदों पर 52 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं, आईपीएल 2024 के सीजन की बात करें, तो अय्यर ने 15 मैचों में 46.25 की बल्लेबाजी औसत और लगभग 153 की स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए हैं। इस दौरान वेंकटेश ने चार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। अय्यर ने पिछले सीजन में 400 से अधिक रन बनाए थे।

घरेलू क्रिकेट और टीम इंडिया के लिए Venkatesh Iyer का प्रदर्शन

वेंकटेश अय्यर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 20 मैचों में 1132 रन बनाए और साथ ही 15 विकेट भी झटके हैं, जबकि लिस्ट ए 43 मैचों में उन्होंने 44.18 की औसत से 1458 रन बनाए हैं और 23 विकेट निकाले हैं। वहीं, टीम इंडिया के लिए वेंकटेश ने टीम इंडिया के लिए 9 मैचों में 33.25 की औसत और लगभग 163 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 8.18 की इकॉनमी रेट से 5 विकेट झटके हैं।

Hardik की वजह से अगरकर टीम में नहीं दे रहे जगह

जबकि हार्दिक पांड्या ने इस सीजन में 14 मैचों में 18.00 की बल्लेबाजी औसत से 216 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में हार्दिक ने  14 मैचों में 35.18 की औसत और लगभग 11 इकॉनमी रेट से रन लुटाते हुए सिर्फ 11 विकेट हासिल कर सके हैं। खराब प्रदर्शन के बावजूद हार्दिक पांड्या टीम में बने हुए हैं। जबकि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद वेंकेटश अय्यर को टीम में जगह नहीं मिल पा रही है।

यह भी पढ़े: इस दिग्गज ने रोहित के खिलाफ निकाली भड़ास, IPL 2024 की बेस्ट प्लेइंग-XI से निकाला, तो कोहली समेत 6 बूढ़े खिलाड़ियों को दिया मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!