Hardik Pandya: एक समय भारत में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर्स बड़ी मुश्किल से मिलते थे और सालों इंतजार के बाद कोई ऐसा खिलाड़ी दिखता भी तो वो कई बार चोट की वजह और कई बार लगातार खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया से बाहर हो जाता था।
हालांकि, इस समय टीम इंडिया Team India) के लिए कई सारे तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर्स मौजूद हैं। हालांकि, शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें अब तक टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है और इसका सिर्फ एक कारण है कि वें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के युग पैदा हो गए हैं।
Hardik Pandya के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा यह खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस समय टीम इंडिया के नियमित तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और भारतीय क्रिकेट टीम में हमेशा ही उनकी जगह पक्की रहती है। ऐसे में उनकी वजह से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के जगह नहीं मिल पा रही है। पिछले दिनों घरेलू क्रिकेट ते टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में शानदार प्रदर्शन करने वाले और इंडियन प्रीमियर लीग में केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलने वाले खिलाड़ी प्रेरक मांकड़ (Prerak Mankad) को अब तक टीम इंडिया में एक भी मौका नहीं मिला है।
Prerak Mankad का अब तक का प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग में केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलने वाले प्रेरक मांकड़ (Prerak Mankad) को आईपीएल में भी ठीक से मौके नहीं दिए गए हैं। हालांकि, इस दौरान भी उन्होंने कम मौके में अपनी छाप छोड़ते हुए एक अर्धशतकीय पारी खेली है। प्रेरक मांकड़ (Prerak Mankad) ने इस सीजन कुल पांच मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 129.17 की स्ट्राइक रेट और 31 की औसत से 93 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 64 रन नाबाद का रहा है। वहीं, गेंदबाजी में उन्हें अब तक कोई भी मौका नहीं मिला है।
प्रेरक मांकड़ (Prerak Mankad) ने टी20 क्रिकेट में 47 मैचों की 42 पारियों में 30.31 की औसत और 141 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 970 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 72 रन का रहा है। वहीं, गेंदबाजी में प्रेरक (Prerak Mankad) ने 33 पारियों में 8.53 की इकॉनमी रेट से और 31.81 की औसत से 22 विकेट लिए हैं।