Posted inक्रिकेट (Cricket)

डेनियल वायट ने प्रेगनेंसी का किया ऐलान, जल्द आएगा नन्हा मेहमान, कभी कोहली को किया था प्रपोज

Danielle Wyatt

Danielle Wyatt Pregnancy : इंग्लैंड की मशहूर क्रिकेटर डेनियल वायट (Danielle Wyatt) ने यह बताते हुए अपने फैंस को खुश कर दिया है कि वह जल्द ही मां बनने वाली हैं। खास बात यह है कि वायट ने अपनी फीमेल पार्टनर से शादी की थी और अब यह कपल अपनी जिंदगी के नए अध्याय की ओर बढ़ रहा है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई उनकी पोस्ट ने दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींच लिया।

जॉर्जी हॉज के साथ Danielle Wyatt ने की प्रेग्नेंसी की घोषणा

Danni Wyatt-Hodge announces Pregnancy and Arrival of Baby Girl through an Instagram Post - Female Cricket

इंग्लैंड की स्टार बैटर डेनियल वायट (Danielle Wyatt) ने अपनी पार्टनर जॉर्जी हॉज के साथ अपने पहले बच्चे की घोषणा की। 2 दिसंबर 2025 को दोनों ने इंस्टाग्राम पर अल्ट्रासाउंड की तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि वे जल्द ही एक बेटी का स्वागत करने वाले हैं। वायट ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि उनकी “छोटी वायट और हॉज रास्ते में है,” जिसके बाद दुनियाभर से शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो गया। फैंस और दिग्गज खिलाड़ियों ने इस खुशखबरी पर कपल को बधाई दी।

प्यार और विश्वास से भरी जॉर्जी हॉज के साथ वायट की शादी

डेनियल वायट (Danielle Wyatt) और जॉर्जी हॉज के रिश्ते को हमेशा उसकी सहजता और खुलेपन के लिए सराहा गया है। 2024 में दोनों ने शादी करके अपने रिश्ते को नई दिशा दी थी। एक-दूसरे के करियर, यात्राओं और निजी फैसलों में साथ निभाते हुए यह कपल लगातार मजबूत बनता गया। अब प्रेग्नेंसी की यह खुशी उनके रिश्ते को एक नई ऊंचाई देती नज़र आती है।

जब वायट ने मज़ाक में विराट कोहली को किया था प्रपोज

डेनियल वायट (Danielle Wyatt) का नाम भारत में एक खास वजह से भी सुर्खियों में रहा। साल 2014 में इंग्लैंड दौरे के दौरान उन्होंने मज़ाक में विराट कोहली को सोशल मीडिया पर प्रपोज कर दिया था। वायट ने लिखा था “कोहली, मुझसे शादी कर लो।” यह पोस्ट रातों-रात वायरल हो गई और फैंस के बीच मज़ेदार चर्चा का विषय बन गई। हालांकि, बाद में वायट ने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ हल्का-फुल्का मजाक था। इस घटना ने भारतीय फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता में और इज़ाफा किया।

डेनियल वायट का शानदार इंटरनेशनल करियर

डेनियल वायट को इंग्लैंड महिला क्रिकेट की सबसे आक्रामक और भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिना जाता है। उनका इंटरनेशनल करियर तीनों फॉर्मेट में फैला है। वायट ने टेस्ट में 188 रन, वनडे में 120 मैच खेलकर 2074 रन और टी20 इंटरनेशनल में 178 मुकाबलों में 3335 रन बनाए हैं, जिसमें दो सेंचुरी और कई महत्वपूर्ण पारियां शामिल हैं। महिला टी20 क्रिकेट में वे सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ियों में शुमार हैं।

अब जब वायट अपने करियर के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी के नए अध्याय में कदम रख रही हैं, फैंस उनके इस बड़े माइलस्टोन की खुशी मनाते नज़र आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Georgie Wyatt-Hodge (@georgiehodge)

ये भी पढ़े : NZ vs WI: दूसरे दिन मात्र 167 रन के स्कोर पर सिमटा वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड ने बनाई 96 रन की बढ़त

FAQS

डेनियल वायट ने प्रेग्नेंसी की घोषणा किसके साथ की है?

डेनियल वायट ने अपनी फीमेल पार्टनर जॉर्जी हॉज के साथ प्रेग्नेंसी की घोषणा की है।

विराट कोहली से जुड़ा डेनियल वायट का कौन-सा किस्सा मशहूर है?

उन्होंने साल 2014 में मजाक में विराट कोहली को सोशल मीडिया पर प्रपोज किया था।

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!