Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

दानिश कनेरिया की ये बातें आपको रुला देंगी, शाहिद अफरीदी के घिनौने साजिश की खोली पोल

danish-kaneria-made-serious-allegations-against-shahid-afridi-he-was-harassed-for-being-a-hindu

Danish Kaneria: पाकिस्तान क्रिकेट में जहां बेहतरीन क्रिकेटर होते हैं तो वहीं उनसे भी बेहतरीन किस्से होते हैं।  आज का किस्सा है पाकिस्तान के क्रिकेटर दानिश कनेरिया का।  क्रिकेट को फॉलो करने वाले जानते होंगे दानिश कनेरिया कौन है शायद युवा पीढ़ी उन्हें एक पीड़ित हिंदू क्रिकेटर के  तौर पर जानती होगी जो पाकिस्तान में रहता है।  लेकिन दानिश कनेरिया अपने समय के बेहतरीन लेग स्पिनर रहे हैं।

पाकिस्तान में कुल जमा 2-3 ही लेग स्पिनर बेहतरीन आए हैं दानिश कनेरिया उनमें से एक है।  19 साल की उम्र में ही पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाला ये खिलाड़ी अब पाकिस्तान क्रिकेट से और पूर्व क्रिकेटरों से इतना नाराज है आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ राज कुछ ना कुछ पोल खोलता रहता है।  इस बार दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को लेकर बड़ी बात कही है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

शाहिद अफरीदी ने हिन्दू से मुस्लिम बनने के लिए दवाब डाला!

दानिश कनेरिया की ये बातें आपको रुला देंगी, शाहिद अफरीदी के घिनौने साजिश की खोली पोल 1

पिछले कुछ ऐसे से दानिश कनेरिया (Danish Kaneria)और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों के बीच  गहमा गहमी का माहौल चल रहा है।  पाकिस्तान की लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने इस बार मोर्चा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के खिलाफ खोला है।

दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने कहा है कि शाहिद अफरीदी ने उन्हें जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा था उन्हें हिंदू से मुसलमान बनने के लिए कहा गया था उसके साथ ही दानिश कन्हैया ने बताया कि शाहिद अफरीदी उनके साथ खाना भी नहीं खाते थे क्योंकि वह हिंदू थे।

दानिश कनेरिया ने एक निजी चैनल से बात करते हुए बताया कि उन दिनों उनका समर्थन पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज इंजमाम उल हक ने किया था।  इसके साथ ही उन्होंने शोएब अख्तर के बारे में भी कहा की शोभा अख्तर ने भी उनका उसे समय साथ दिया था।

टेस्ट क्रिकेट में Danish Kaneria के शानदार आँकड़े हैं

42 साल के दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने साल 2000 में पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू किया था।  उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुल 61 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्होंने 3.07 की इकोनॉमी से 261 विकेट अपने नाम किए हैं इस दौरान उन्होंने 15 बार पारी में 5 विकेट चटकाए हैं और 2 बार मैच  में 10 विकेट।

Also Read: ‘6,6,6,4,4…’, अर्जुन तेंदुलकर में आई युवराज-रैना की आत्मा, मात्र इतने गेंदों में 47 रन ठोक गेंदबाजों का छुड़ाया भूत

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!