Duleep Trophy: भारत के घरेलू क्रिकेट सीजन का आगाज हो गया है। दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खेले जा रहे हैं और सेंट्रल जोन की टीम के 21 वर्षीय खिलाड़ी दानिश मालेवार (Danish Malewar) ने दोहरा शतक जड़कर सबके होश उड़ा दिए हैं। सेंट्रल जोन (Central Zone) के इस युवा बल्लेबाज ने अपनी पारी में 36 चौके और एक छक्का जड़ा।
नॉर्थ जोन के खिलाफ दानिश मालेवार ने काटा बवाल
दरअसल, सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के मैदान यानी बेंगलुरु में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नॉर्थ जोन (North Zone) और सेंट्रल जोन (Central Zone) की टीम के बीच मुकाबला शुरू हुआ। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए दानिश मालेवार (Danish Malewar) ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों तरफ शॉट खेले और बवाल काटा। उन्होंने टीम के कप्तान रजत पाटीदार के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए बड़ी साझेदारी की जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। उनकी इस पारी से भारतीय चयनकर्ताओं में भी हड़कंप मच गया होगा।
इस मुकाबले की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी सेंट्रल जोन (Central Zone) की टीम ने शुरुआत में ही सलामी बल्लेबाज आयुष पांडे (Ayush Pandey) का विकेट खो दिया। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज आर्यन जुयाल और दानिश मालेवार के बीच दूसरे विकेट के लिए 144 रन की शानदार साझेदारी हुई।
रजत पाटीदार के साथ दानिश मालेवार ने संभाला मोर्चा
सेंट्रल जोन (Central Zone) के बल्लेबाज आर्यन जुयाल को इस मुकाबले में रिटायर्ड होना पड़ा। लेकिन उसके बाद दानिश मालेवार(Danish Malewar) ने सेंट्रल जोन की टीम के कप्तान रजत पाटीदार के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 199 रनों की शानदार साझेदारी की और अपना शतक पूरा किया।
दानिश मालेवार सिर्फ शतक में ही नहीं रुके उन्होंने 36 चौके और एक छक्के की बदौलत सिर्फ 222 गेंद में 200 रन बनाकर अपना दोहरा शतक का पूरा किया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 91.44 का रहा। दानिश मालेवार 202 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए। सेंट्रल जोन की टीम ने अपनी पहली पारी में 102 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 532 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में भूचाल, हरभजन ने श्रीसंत को जड़ा था करारा थप्पड़! सामने आया पुराना वीडियो
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं दानिश मालेवार
सेंट्रल जोन की टीम के नंबर तीन के बल्लेबाज दानिश मालेवार की बात की जाए तो दानिश मालेवार ने तक बहुत ज्यादा रणजी मुकाबले नहीं खेले हैं। दानिश मालेवार का यह सिर्फ 10वा प्रथम श्रेणी मैच था। इस दौरान दानिश मालेवार कुल मिलाकर पाँच 50 से ज़्यादा का स्कोर अबतक कर चुके हैं।
दानिश मालेवार के अब तक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन की बात की जाए तो मार्च में 2024-25 के रणजी ट्रॉफी फ़ाइनल में उन्होंने पहली पारी में 153 और दूसरी पारी में 73 रन बनाकर विदर्भ को ख़िताब दिलाया था। जो उनके लिए अब तक सबसे यादगार प्रदर्शन है। दानिश मालेवार अबतक 10 प्रथम श्रेणी मैचों में 65.4 की शानदार औसत से 981 रन बना चुके हैं।
दलीप ट्रॉफी में कमाल करने वाले आखिर कौन हैं दानिश मालेवार?
दरअसल सेंट्रल जोन की टीम के बल्लेबाज दानिश मालेवार की बात की जाए तो दानिश रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की टीम की ओर से खेलते हैं। दानिश का जन्म 8 अक्टूबर 2003 को हुआ और उनकी उम्र सिर्फ 21 साल है।
दानिश मालेवार की बात की जाए तो उन्होंने 2024/25 के रणजी ट्रॉफी सीजन में आंध्र प्रदेश के खिलाफ अपना पदार्पण किया। लेकिन उन्होंने हर किसी ध्यान अपनी ओर तब आकर्षित किया जब साल 2024/25 में अपने पदार्पण मुकाबले की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा।
2024/ 25 के रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई के खिलाफ उन्होंने पहली पारी में 79 और दूसरी पारी में 24 रन बनाए और अपनी टीम को फाइनल पहुंचाया। और अब दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने दोहरा शतक जड़कर हड़कंप मचा दिया