Virat Kohli : आज (18 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB VS CSK) के बीच में सीजन का 68वां मुक़ाबला खेला गया. सीजन के 68 मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को पहले बल्लेबाज़ी करना का न्योता प्रदान किया.
दूसरी तरफ जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरी तो विराट कोहली ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस के संग शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया. उसके बाद पारी के पारी के 10वें ओवर में मिचेल सैंटनर की गेंद पर डेरिल मिचेल ने विराट कोहली का एक बेहतरीन कैच पकड़ा और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी को पवैलियन की राह दिखाई.
डेरिल मिचेल ने पकड़ा विराट कोहली का बेमिसाल कैच
पारी के 10वें में जब मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) गेंदबाज़ी कर रहे थे तो उस समय विराट कोहली की शानदार बल्लेबाज़ी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुक़ाबले में पिछड़ते हुए नज़र आ रही थी लेकिन इसी बीच मिचेल सैंटनर की चौथी गेंद पर विराट कोहली ने लॉफ्टेड शॉट खेला. जिसको देखकर ऐसा लग रहा था कि यह भी सीमा रेखा के पार पहुंच सकती है लेकिन उसी मौके पर लॉन्ग ऑन पर खड़े डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने शानदार कैच पकड़ विराट कोहली को पवैलियन की राह दिखाई और इस तरह से विराट कोहली की पारी की समाप्ति की.
RCB's first wicket fell in the form of Virat Kohli. #Bengaluru #RCBvsCSK ❤️#Chinnaswamy #ViratKohli pic.twitter.com/FQTbkabNnt
— Rakesh Bishnoi (@rakesh62_) May 18, 2024
विराट कोहली ने बनाए 47 रन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जारी मुक़ाबले में विराट कोहली ने 29 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली. विराट कोहली ने इस दौरान अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए. विराट कोहली इस पारी के दौरान उन्होंने 160 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की थी. विराट कोहली (Virat Kohli) की इस पारी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 13 ओवर के बाद 114 रन के स्कोर पर खड़ी है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बड़े अंतर से मुक़ाबला जीतना है अहम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ होने वाला मुक़ाबला काफी अहम होने वाला है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अगर चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से अधिक के अंतर से मुक़ाबला जीतने में सफल रहती है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम चौथी टीम के तौर पर आईपीएल (IPL) के प्लेऑफ स्टेज के लिए क्वालीफाई कर सकती है.
यह भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अचानक टीम इंडिया से जुड़ा 26 साल का खिलाड़ी, बनेगा रोहित शर्मा का सबसे बड़ा हथियार