Posted inक्रिकेट (Cricket)

रोहित शर्मा से इस बल्लेबाज ने छीना नंबर-1 ODI बल्लेबाज का ताज, टॉप-10 में अब भी टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी

Rohit Sharma से इस बल्लेबाज ने छीना नंबर-1 ODI बल्लेबाज का ताज, टॉप-10 में अब भी टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी

ICC ODI Rankings Update: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कुछ समय पहले ही आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज का कारनामा किया था लेकिन उनके सिर पर यह ताज ज्यादा दिन तक नहीं रहा और अब वह दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। जी हां, रोहित दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं और अब एक नया बल्लेबाज टॉप पर पहुंच गया है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर टॉप पोजीशन हासिल की थी लेकिन अब उन्हें नुकसान झेलना पड़ा है।

इस बल्लेबाज ने Rohit Sharma को नंबर 1 पर किया रिप्लेस

Rohit Sharma से इस बल्लेबाज ने छीना नंबर-1 ODI बल्लेबाज का ताज, टॉप-10 में अब भी टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 73 और फिर तीसरे वनडे में नाबाद 121 रनों की पारी खेली थी। इस प्रदर्शन की बदौलत अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर चल रहे रोहित को आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहली बार नंबर 1 बनने का मौका मिला था। हालांकि, उनकी बादशाह एक महीने में ही समाप्त हो गई और अब न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डैरिल मिचेल ने रोहित से पहला स्थान छीन लिया है।

डैरिल मिचेल ने आईसीसी रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाई है और 782 रेटिंग्स के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं। वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक स्थान के नुकसान से दूसरे स्थान पर हैं, उनकी रेटिंग्स 781 है। मिचेल को यह फायदा वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में शतक लगाने के कारण हुआ है। 16 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेले गए मुकाबले में मिचेल ने 118 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली थी।

हालांकि, अब डैरिल मिचेल चोटिल हो गए हैं और शेष दो मुकाबले नहीं खेलेंगे। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास 30 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाले वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर नंबर 1 की पोजीशन दोबारा हासिल करने का शानदार मौका रहेगा।

ICC ODI रैंकिंग में नंबर 1 का मुकाम हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने डैरिल मिचेल

डैरिल मिचेल के लिए आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बनना काफी खास है, क्योंकि उनसे पहले कीवी टीम के लिए सिर्फ ग्लेन टर्नर ही इस उपलब्धि को हासिल कर पाए थे। टर्नर 1979 में पहले स्थान पर पहुंचे थे।

इसके अलावा न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो, एंड्रयू जोन्स, रोजर ट्वोस, नाथन एस्टल, केन विलियमसन, मार्टिन गुप्टिल और रॉस टेलर सभी ने अपने शानदार करियर के दौरान वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पांच में समय बिताया, लेकिन केवल टर्नर और अब मिचेल ही नंबर 1 की पोजीशन हासिल करने में कामयाब हो पाए।

आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप 10 में रोहित शर्मा के अलावा ये 3 भारतीय भी शामिल

टीम इंडिया के कुल 4 बल्लेबाज आईसीसी वनडे रैंकिंग के टॉप 10 में कब्जा जमाए हुए हैं। जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं, कप्तान शुभमन गिल चौथे स्थान पर 745 रेटिंग्स के साथ मौजूद हैं। इसके बाद पांचवें स्थान पर 725 रेटिंग्स के साथ विराट कोहली विराजमान हैं।

आठवें स्थान पर टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर मौजूद हैं, जिनकी रेटिंग्स 700 है। अय्यर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शायद ना नजर आएं, क्योंकि उन्हें सिडनी वनडे के दौरान काफी बुरी तरह इंजरी हुई थी।

FAQs

रोहित शर्मा को आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज के रूप में किसने रिप्लेस किया है?
रोहित शर्मा को आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज के रूप में डैरिल मिचेल ने रिप्लेस किया है।
आईसीसी वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के कौन से बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल हैं?
आईसीसी वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के 4 बल्लेबाज - रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर टॉप 10 में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma का पतले होने वाला डाइट प्लान हुआ लीक, दिन में 7 बार खाते खाना, लेकिन अब मील में वड़ा-पाव नहीं

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!