दासुन शनाका (Dasun Shanaka) की कप्तानी में डिफेंडिंग चैम्पियन श्रीलंका को करारी हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने इस मैच को 10 विकेट से गंवाया है। टीम इंडिया श्रीलंका को हराकर आठवीं बार वनडे एशिया कप की चैम्पियन बनी है।
इस करारी हार के बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) थोड़े गुस्से में दिखाई दिए और अपनी ही टीम को खूब खरी-खोटी सुनाई। साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया को चेतावनी भी दी। आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा ?
हार के बाद बोले दासुन शनाका
टीम इंडिया से मिली करारी हार के बाद दासुन शनाका (Dasun Shanaka) काफी निराश दिखाई दिए। उन्होंने इस हार के लिए टीम को दोषी ठहराया ही। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कह दिया कि वर्ल्ड कप में वो टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देंगे। वहीं, उन्होंने सिराज की तारीफ की जबकि फैंस से ख़राब प्रदर्शन के लिए माफ़ी मांगी।
उन्होंने कहा,
”सिराज की ओर से शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन किया गया। मैंने सोचा था कि यह बल्लेबाजों के लिए अच्छी पिच होगी, लेकिन बादल छाए रहने की स्थिति ने इसमें भूमिका निभाई। कार्यालय में हमारे लिए कठिन दिन। हम अपनी तकनीक को मजबूत कर सकते थे, बल्लेबाजों को व्यवस्थित होने और बाद में अपने हथियार मुक्त करने में मदद कर सकते थे।”
वर्ल्ड कप पर दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने कहा,
”बहुत सारी सकारात्मकताएँ। जिस तरह से सदीरा और कुसल ने स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी की, उसी तरह असलांका ने भी। ये तीनों भारत में अच्छी बल्लेबाजी परिस्थितियों में जमकर रन बनाएंगे।”
मैच हारने पर शनाका ने कहा,
” हम जानते हैं कि कठिन परिस्थितियों से कैसे उबरना है। हम अच्छी टीमों को हराकर फाइनल में पहुंचे। यह एक बड़ा प्लस है. खिलाड़ी पिछले कुछ वर्षों से अच्छा क्रिकेट जारी रखेंगे।”
वहीं, फैंस से माफ़ी मांगते हुए दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने कहा,
”मैं बड़ी संख्या में आए समर्थकों को धन्यवाद देना चाहता हूं। इस तथ्य के लिए क्षमा करें कि हमने आपको निराश किया। फिर भी महान समर्थन के लिए धन्यवाद. और भारतीय टीम को बधाई।”
ऐसा रहा मैच का हाल
गौरतलब है कि इस मैच में दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी लेकिन उनका फार्मूला फेल हो गया। श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाया। सिराज ने 6 विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी। श्रीलंका की तरफ से कुशल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए। वहीं, दुशान हेमन्था ने 13 रन की पारी खेली। उनके आलावा कोई बल्लेबाज 20 रन तक नहीं बना पाया।
भारत की तरफ से सिराज के 6 विकेट लेने के बाद हार्दिक ने तीन जबकि बुमराह ने 1 विकेट लिया। वहीं, भारत की ओर से ईशान 23 जबकि गिल 27 रन बनाकर नाबाद रहे। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 15.2 ओवर में 50 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारत ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया।
ये भी पढें: राहुल-ईशान और पंत से भी ज्यादा टैलेंटड हैं ये विकेटकीपर, लेकिन जलन के मारे रोहित शर्मा नहीं देते मौका