Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2024 ऑक्शन की डेट-टाइम का हुआ ऐलान, जानिए कब-कहां और किन खिलाड़ियों की लगेगी बोली

IPL 2024 Auction date and time

IPL 2024 Auction: भारत के सबसे बड़े क्रिकेट त्यौहार यानी आईपीएल का सभी फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। जिसका आयोजन मार्च में महीने में होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मगर उससे पहले खिलाड़ियों का ऑक्शन होने है। जिसके डेट-टाइम और जगह का ऐलान कर दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) का आयोजन कब और कहां होने वाला है।

इस दिन होगा IPL 2024 का आयोजन

ipl 2023

दरअसल, आईपीएल 2024 (IPL 2024) के आयोजन को लेकर अभी तक कोई डेट का ऐलान नहीं किया गया है। मगर कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसका आयोजन मार्च के महीने में किया जा सकता है, जिसके पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने सामने होने वाली है। ऐसे में अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के डेट और टाइम का ऐलान कर दिया है।

इस दिन होगा आईपीएल 2024 का ऑक्शन

बता दें कि आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) का आयोजन 19 दिसंबर, मंगलवार को दुबई में होने वाला है। जिसके लिए लगभग सारी तैयारियां कर ली गई हैं। यह ऑक्शन दुबई के कोका-कोला एरिना में होने जा रहा है। इस ऑक्शन में 100-200 नहीं बल्कि 1166 खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे हैं। जिनपर सभी टीमों द्वारा बोली लगाई जाएगी। हालांकि इनमें से सिर्फ 77 खिलाड़ियों को ही आईपीएल फ्रेंचाइजियों द्वारा खरीदा जा सकता है। जिसमें 47 भारतीय और 30 विदेशी खिलाड़ी होंगे।

यहां देख सकेंगे आईपीएल ऑक्शन का सीधा प्रसारण

आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) का सीधा प्रसारण आप अपने मोबाइल या टीवी पर देख सकते हैं। मोबाइल और लैपटॉप पर आप इसे जिओ सिनेमा ऐप पर फ्री में देख सकते हैं। साथ ही आप आईपीएल 2024 के सभी मैचों को भी जिओ सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं। मगर वहीं टीवी पर इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। जोकि एक पैसे वाला चैनल है।

इस ऑक्शन में कई विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिनमें मिचेल स्टार्क, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, रचिन रविंद्र, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, डेरेल मिचेल का नाम शामिल है। हालांकि सिर्फ यही नहीं बल्कि कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर आगामी ऑक्शन में पैसों की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: अपनी जान जोखिम में डालकर चैंपियन ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जायेंगे ये 15 खिलाड़ी, अगरकर ने डेढ़ साल पहले ही तय कर लिए नाम

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!