dates-for-every-match-of-india-in-2024-announced-team-india-will-play-series-with-2-weak-and-3-strong-teams

Team India: भारतीय टीम के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा था और साल 2024 उससे भी ज्यादा शानदार और जानदार रहने वाला है। चूकिं इस साल टीम इंडिया (Team India) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के साथ ही कई बड़ी टीमों के साथ मुकाबला खेलना है।

इंडियन टीम को इस साल 2 कच्ची और 3 पक्की टीमों के साथ मुकाबले खेलने हैं। तो आइए उन सभी टीमों के बारे में जानते है, जिसके खिलाफ टीम इंडिया (Team India) अपना दम दिखाने वाली है।

Advertisment
Advertisment

इन टीमों के खिलाफ खेलेगी Team India

Team India schedule of 2024

भारतीय टीम इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका अंतिम मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलनी है।

इंगलैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series)

टीम इंडिया (Team India) को 25 जनवरी से इंग्लैंड टीम (England Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका अंतिम मैच 7 मार्च से खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम के ज्यादतर खिलाड़ी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खेलते दिखाई देंगे और आईपीएल के खत्म होने के तुरंत बाद इंडियन टीम टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाएगी। जिसका आगाज 1 जून से होने जा रहा है।

श्रीलंका सीरीज (Sri Lanka Series)

घर पर इंग्लैंड टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज और टी20 वर्ल्ड में अपना जलवा बिखेरने के बाद टीम इंडिया (Team India) जुलाई के महीने में श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) पर जाएगी। जहां उसे 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के खत्म होने के बाद भारत का अगला लक्ष्य बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतना होगा।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश सीरीज (Bangladesh Series)

श्रीलंका दौरे से लौटने के बाद टीम इंडिया (Team India) को घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेशी टीम (Bangladesh Team) के साथ 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसको लेकर सभी फैंस काफी उत्सुक हैं। इस सीरीज के बाद इंडियन टीम को न्यूज़ीलैंड टीम (New Zealand Team) के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जोकि अक्टूबर के महीने में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज (Australia Series)

भारत में न्यूज़ीलैंड टीम के साथ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) पर जाना है, जहां उसे ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका ODI सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, 10 साल बाद ये खिलाड़ी पहनेगा नीली जर्सी