Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6,6,6,6,6…’, बांग्लादेश के लिए किलर बने मिलर, दे दनादन गेंदबाजों को धूना, 280 की स्ट्राइक रेट से ठोका तूफानी शतक

David Miller

David Miller: वर्तमान में दुनिया के सबसे खतरनाक हिटर की अगर बात होगी तो सूची में एक नाम साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) का भी नाम शामिल होगा। भले ही ये खिलाड़ी अपनी टीम को भारत के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल नहीं जिता सके हों, मगर उन्होंने अकेले दम पर अफ्रीकी टीम को कई ऐसे मुकाबले जिताएं हैं, जिसमें उनकी टीम की हार पक्की मानी जा रही थी।

मिलर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में एक से बढ़कर एक पारियां दर्ज है। आज इस आर्टिकल में हम इस 35 वर्षीय खिलाड़ी द्वारा खेली गई बेहतरीन इनिंग के बारे में चर्चा करने वाले हैं। इस मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की तबियत से धुलाई करते हुए तूफानी अंदाज में शतक ठोक दिया था। आइए विस्तार से चर्चा कर लेते हैं।

जब David Miller ने बांग्लादेशी गेंदबाजों का बनाया भूत

David Miller

दरअसल ये वाकया 29 अक्टूबर 2017 का है। साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा था। इस मैच की अगर बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग के लिए उतरी साउथ अफ्रीकी टीम एक समय अपने तीन विकेट महज 78 रनों पर गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद बैटिंग के लिए आए डेविड मिलर (David Miller) ने तूफानी बल्लेबाजी की।

बाएं हाथ के इस बैटर ने 36 गेंदों में 101 रन ठोके। मिलर ने अपनी इस पारी में 7 चौके व 9 छक्के ठोके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 280.55 का रहा था। उनके अलावा हाशिम अमला ने भी 85 रनों का योगदान दिया। साउथ अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में बांग्लादेश 18.3 ओवर में 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने 83 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया।

कुछ ऐसा रहा है उनका इंटरनेशनल करियर

साल 2010 में डेब्यू करने के बाद से डेविड मिलर (David Miller) ने साउथ अफ्रीका के लिए 173 वनडे और 125 टी20 मुकाबले खेले हैं। वनडे में उनके नाम 4458 रन दर्ज है। मिलर ने 50 ओवर फॉर्मैट में 6 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं। टी20 में इस खिलाड़ी ने दो शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 2437 रन ठोके हैं। निचले क्रम में उतरकर मैच फिनिश करने की इस खिलाड़ी की काबिलियत उन्हें अन्य खिलाड़ियों से खास बनाती है।

 

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W…,’ ईरानी कप में बुमराह के रिप्लेसमेंट ने मचाया तहलका, 5 विकेट लेकर न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में जगह की पक्की

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!