डेविड मिलर (David Miller): आईपीएल 2024 (IPL 2024) का फाइनल मुकाबला 26 मई को कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराजइर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेला गया था। जिसमें केकेआर ने 8 विकेट से मुकाबला जीतकर तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। केकेआर का आईपीएल 2024 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा था।
जिसके चलते टीम श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में चैंपियन बनी। बता दें कि, केकेआर की जीत के बाद टीम के मालिक शाहरुख खान काफी खुश नजर आए। वहीं, अब आईपीएल 2024 में चैंपियन बनते ही नाईट राइडर्स टीम ने बड़ा फैसला लिया है और साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) को अपनी टीम में शामिल किया है।
David Miller हुए शाहरुख खान की टीम में शामिल
आईपीएल 2024 में डेविड मिलर (David Miller) का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। लेकिन इसके बाद भी उनकी बल्लेबाजी पर कभी भी कोई टीम शक नहीं करती है। क्योंकि, मिलर ऐसे बल्लेबाज जो किसी भी गेंदबाजी लाइनअप की धज्जियां उड़ा सकते हैं।
जबकि अब खबर आ रही है कि, डेविड मिलर 6 जुलाई से शुरू हो रहे मेजर क्रिकेट लीग (MLC 2024) में लॉस एंजल्स नाईट राइडर्स टीम की तरफ से खेलेंगे। क्योंकि, एमएलसी के दूसरे सीजन में उन्हें एलए नाईट राइडर्स टीम ने अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया है। लॉस एंजल्स नाईट राइडर्स टीम के मालिक भी शाहरुख खान ही हैं।
🚨📰| Los Angeles Knight Riders have signed David Miller for MLC 2024. pic.twitter.com/bUQ56nerty
— KnightRidersXtra (@KRxtra) May 30, 2024
आईपीएल में नहीं रहा अच्छा प्रदर्शन
हालांकि, आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस टीम की तरफ से खेलते हुए डेविड मिलर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जिसके चलते गुजरात टीम का इस सीजन प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई।
आईपीएल के 17वें सीजन में मिलर ने कुल 9 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 35 की औसत और 151 की स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाए थे। लेकिन मिलर ने आईपीएल 2022 में गुजरात को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और उन्होंने उस सीजन 16 मैचों में 68 की औसत और 142 की स्ट्राइक रेट से 481 रन बनाए थे।
शानदार रहा टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन
बता दें कि, तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर का टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। अबतक उन्होंने आईपीएल में कुल 130 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 36 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से 2924 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं। जबकि इसके अलावा मिलर 116 टी20 मैचों में 144 की स्ट्राइक रेट से 2270 रन बनाए हैं।