Posted inक्रिकेट (Cricket)

6,6,6,6,6,6..’ डेविड मिलर का कोहराम, मात्र 35 गेंदों पर ठोक डाला शतक, चुन-चुनकर गेंदबाजों को कूटा

6,6,6,6,6,6..' डेविड मिलर का कोहराम, मात्र 35 गेंदों पर ठोक डाला शतक, चुन-चुनकर गेंदबाजों को कूटा 1

डेविड मिलर (David Miller) एक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं जो सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वो अपवी तूफानी पारी से सभी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देते हैं। उन्होंने (David Miller) अपने करियर में अबतक कई विस्फोटक पारियां खेली है। बांग्लदेश के खिलाफ भी उन्होंने (David Miller) ऐसी ही विस्फोटक बल्लेबाजी की थी। आज बात डेविड मिलर (David Miller) की उस विस्फोटक बल्लेबाजी की करेंगे।

David Miller की विस्फोटक बल्लेबाजी

6,6,6,6,6,6..' डेविड मिलर का कोहराम, मात्र 35 गेंदों पर ठोक डाला शतक, चुन-चुनकर गेंदबाजों को कूटा 2

बात साल 2017 की है जब बांग्लादेश की टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई थी। यहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही थी। सीरीज के दूसरे मुकाबले में डेविड मिलर (David Miller) की धमाकेदार पारी ने सभी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए डेविड मिलर (David Miller) ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 35 गेंदों पर शतकीय पारी खेली थी।

महज 36 गेंदों में David Miller ने जड़ा था शतक

दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller)ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए महज 36 गेंदों पर 101 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने (David Miller)7 चौके और 9 छक्के लगाए। उन्होंने 51 गेंदों पर 85 रन बनाए। डेविड मिलर(David Miller) 101 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे थे। उनकी इस धमाकेदार पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 83 रनों से जीत दर्ज की थी। बांग्लादेश के खिलाफ दोनों मैचों में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए डेविड मिलर(David Miller) को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

डेविड मिलकर के रिकॉर्ड्स

डेविड मिलर (David Miller) ने 20 मई 2010 को वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था। उन्होंने (David Miller) 22 मई 2010 को वेस्टइंडीज के खिलाफ ही वनडे में भी पदार्पण किया। डेविड मिलर (David Miller) टी20ई में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। टी-20 क्रिकेट में 500 छक्का लगाने वाले साउथ अफ्रीका के पहले क्रिकेटर बने। उन्होंने (David Miller)  आईपीएल में कई यादगार पारियां खेली हैं। आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स को आईपीएल खिताब जीतने में मदद की।

Also Read: श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित-केएल बाहर नए खिलाड़ी कप्तान-उपकप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!