David Warner Triple Century : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने शानदार करियर को विराम दे दिया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा।
उन्होंने अपने करियर में कई यादगार पारियां खेलीं, लेकिन एडिलेड में खेले गए डे नाईट टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 335 रनों की पारी आज भी क्रिकेट प्रेमियों की यादों में ताज़ा है। उस मैच में वॉर्नर ने गेंदबाजों पर ऐसा प्रहार किया कि पूरी दुनिया उनकी बल्लेबाजी का लोहा मान गई।
पाकिस्तान के खिलाफ रचा इतिहास

यह बात हैं साल 2019 की जब पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी। इस दौरे में तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जानी थी। दूसरे टेस्ट मैच में एडिलेड ओवल के मैदान पर वॉर्नर (David Warner) ने ऐसा प्रदर्शन किया, जिसकी गूंज आज भी सुनाई देती है।
उन्होंने पहली पारी में 418 गेंदों में 335 नाबाद रन ठोके। इस शानदार पारी में उन्होंने 39 चौके और 1 छक्का लगाया। सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट जैसे लंबे फॉर्मेट में लगभग 80 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, जो उनकी आक्रामक मानसिकता को दिखाता है।
पाकिस्तानी गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था , वो न तो वॉर्नर (David Warner) को रोक पाए, न आउट कर सके। आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने टीम के स्कोर 589/3 पर घोषित कर दिया और वॉर्नर 335 रन बनाकर नाबाद लौटे।

ऑस्ट्रेलिया की एक पारी और 48 रनों से शानदार जीत
उस मैच में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 302 रन पर सिमट गई और उसे फॉलोऑन झेलना पड़ा। दूसरी पारी में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और पूरी टीम 239 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला एक पारी और 48 रनों से जीत लिया।
इस सीरीज़ में वॉर्नर (David Warner) का प्रदर्शन लाजवाब रहा। उन्होंने दो टेस्ट मैचों में कुल 489 रन बनाए और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ चुने गए। उनकी यह पारी ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारियों में से एक है और आज भी क्रिकेट प्रेमी इसे याद करते हैं।
David Warner का शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने साल 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और जनवरी 2024 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। अपने 15 साल लंबे करियर में उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और खुद को आधुनिक युग के सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजों में शुमार किया।
वॉर्नर ने 112 टेस्ट मैचों में 205 पारियों में बल्लेबाजी की और 8786 रन बनाए। उनका बल्लेबाजी औसत 44.6 रहा और स्ट्राइक रेट 70.20। उन्होंने टेस्ट में 26 शतक, 37 अर्धशतक और 3 दोहरे शतक (200s) बनाए, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा 335 नाबाद रन पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में बनाया।
वॉर्नर उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से रहे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लगातार तेज़ गति से रन बनाए और विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। 2023 में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा रहे।
वनडे क्रिकेट में भी वॉर्नर ने उतनी ही सफलता हासिल की। उन्होंने 161 वनडे मैचों में 6932 रन बनाए, औसत रहा 45.01 और स्ट्राइक रेट 97.27। इस फॉर्मेट में उनके नाम 22 शतक और 33 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका वनडे में सर्वाधिक स्कोर 179 रन रहा। वह 2015 और 2023 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे।
टी20 इंटरनेशनल में भी वॉर्नर ने अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने 110 टी20 मैचों में 3277 रन बनाए, औसत रहा 33.44 और स्ट्राइक रेट 142.48। वॉर्नर ने इस फॉर्मेट में 1 शतक और 28 अर्धशतक जड़े। उन्होंने 338 चौके और 122 छक्के लगाए। उनका सर्वाधिक स्कोर 100 रन रहा।
वॉर्नर की आक्रामक बल्लेबाजी ने उन्हें टी20 के सबसे खतरनाक ओपनर्स में शामिल किया। 2021 टी 20 वर्ल्ड कप जिताने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई और पुरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाज़ी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चूना गया।