David Warner has not retired from ODI, will play in this ODI tournament himself confirmed

David Warner: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाजों में से एक डेविड वार्नर (David Warner) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है और 3 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी के मैदान में वह अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलते दिखाई देंगे। इन्हीं सब चीजों के बीच वार्नर के वनडे से संन्यास लेने की खबरें भी सामने आने लगी है। मगर हम आपको बता दें कि उन्होंने वनडे से संन्यास नहीं लिया है बल्कि वह आगामी वनडे टूर्नामेंट में खेलते दिखाई देंगे। जिसकी पुष्टि उन्होंने खुद की है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

David Warner ने नहीं लिया वनडे से संन्यास!

David Warner has not retired from ODI, will play in this ODI tournament himself confirmed

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर (David Warner) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था और वह अपना अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी के मैदान पर पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के साथ खेलने वाले हैं। इसी बीच उन्होंने वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। मगर साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जब उनकी टीम को उनकी जरुरत होगी। तब वह मैदान पर खेलते दिखाई देंगे। जिसका मतलब उन्होंने संन्यास लेने के बावजूद भी संन्यास नहीं लिया है।

अपने वनडे संन्यास को लेकर वार्नर ने कही ये बात

डेविड वार्नर (David Warner) ने अपने संन्यास को लेकर बात करते हुए कहा कि उन्हें परिवार के साथ कुछ समय बिताना है जिस वजह से वह एकदिवसीय क्रिकेट से भी संन्यास ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने आगे बताया कि अगर उनकी टीम को भविष्य में कभी भी उनकी जरुरत पड़ेगी तो वह अपनी टीम के लिए मौजूद रहेंगे। वार्नर ने यह बात चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर कही है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दिखाई दे सकते हैं वार्नर!

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान में होने वाला है, जिसके लिए चैंपियंस ट्रॉफी हिस्सा ले रही सभी टीमें जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम को डेविड वार्नर (David Warner) की कमी महसूस होगी तो वह अपनी टीम का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर वह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते दिखाई देंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें: संन्यास के कगार पर खड़े खिलाड़ी को काव्या मारन ने बनाया कप्तान, IPL 2024 में संभलेगा टीम की जिम्मेदारी