Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

न रोहित न विराट बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को डेविड वार्नर ने बताया अपना पसंदीदा खिलाड़ी

David Warner
David Warner

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक डेविड वार्नर (David Warner) के लिए पिछले कुछ महीने किसी स्वप्न से कम नहीं थे, इस दौरान डेविड वार्नर ‘वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप’ और ‘क्रिकेट वर्ल्डकप 2023’ की विजेता टीम का हिस्सा रहे। डेविड वार्नर ने ओडीआई और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और वो अब आगामी टी 20 वर्ल्डकप की तरफ देख रहे हैं। कई सूत्रों के माध्यम से इस बात का दावा भी किया गया था कि, इस टी 20 वर्ल्डकप के बाद ये टी 20 से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

डेविड वार्नर (David Warner) कुछ उन चुनिंदा विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें भारतीय समर्थकों के द्वारा खूब सराहा जाता है। डेविड वार्नर अक्सर ही सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय सभ्यता और संस्कृति की तारीफ करते रहते हैं। डेविड वार्नर (David Warner) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ ऐसा शेयर किया जिसके बाद हर एक भारतीय क्रिकेट प्रेमी उनकी तारीफ कर रहा है।

डेविड वार्नर ने शेयर की खास स्टोरी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर (David Warner) जितने बेहतरीन क्रिकेटर हैं उतने ही बेहतरीन वो सोशल मीडिया स्टार के रूप में उभरे हैं, पिछले कुछ समय में डेविड वार्नर ने अपने सोशल मीडिया पर रील्स शेयर की हैं और इससे उनकी काफी फैन फॉलोइंग हुई है। डेविड वार्नर ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) की एक खास तस्वीर साझा की है और अब उनकी इस स्टोरी को खूब शेयर किया जा रहा है।

नए अंदाज में दिखे एमएस धोनी

MS Dhoni
MS Dhoni

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर (David Warner) ने सोशल मीडिया पर एमएस धोनी की जो स्टोरी शेयर की है उसमें उनका लुक बेहद ही शानदार है और इस लुक को देखने के बाद सभी कह रहे हैं कि, धोनी अब अपने पुराने लुक में नजर आ रहे हैं। एमएस धोनी (MS Dhoni) इस तस्वीर में अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं और लॉंग हेयर के के साथ वो विंटेज लुक को रीक्रिएट कर रहे हैं। इस तस्वीर में एमएस धोनी ने लाल रंग का हेड बैंड लगाया हुआ है और डेविड वार्नर ने अपनी स्टोरी में इस हेड बैंड की खूब तारीफ की है।

IPL में नजर आएंगे वार्नर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर (David Warner) अब जल्द ही IPL 2024 में नजर आने वाले हैं और वो इस बार भी दिल्ली की टीम की तरफ से हिस्सा लेते हुए दिखाई दे सकते हैं। डेविड वार्नर आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं और इन्होंने अपने करियर में खेले गए 176 मैचों में 41.54 की औसत और 139.92 के स्ट्राइक रेट से 6397 रन बनाए हैं। इस दौरान आईपीएल में डेविड वार्नर के बल्ले से 4 शतकीय और 61 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – VIDEO: बुमराह से भी खतरनाक यॉर्कर फेंकता ये गेंदबाज, 150 की रफ्तार से उड़ाई गिल्लियां, तो उड़े पृथ्वी शॉ के होश

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!