David Wiese

David Wiese : वेस्टइंडीज और अमेरिका के मैदान पर मौजूदा समय में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खेल खेला जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के संस्करण में इस समय ग्रुप स्टेज के मुक़ाबले खेले जा रहे है लेकिन इसी बीच क्रिकेट समर्थकों के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है कि टी20 क्रिकेट में 4000 से अधिक रन बनाने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि अब टी20 फॉर्मेट में इन दिग्गज खिलाड़ियों के युग का अंत हो गया है.

नामीबिया से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले डेविड विसे ने किया संन्यास का ऐलान

David Wiese

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीकन दिग्गज ऑलराउंडर डेविड विसे (David Wiese) ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साउथ अफ्रीका से खेलते हुए की थी. साउथ अफ्रीका के लिए डेविड विसे ने कई आईसीसी इवेंट में भी भाग लिया था लेकिन अपने करियर के अंतिम समय में डेविड विसे ने साउथ अफ्रीका को छोड़ नामीबिया (Namibia) के लिए क्रिकेट खेलने का फैसला किया और अभी हाल ही में इंग्लैंड और नामीबिया के बीच हुए वर्ल्ड कप मुक़ाबले के बाद डेविड विसे (David Wiese) ने  इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

टी20 क्रिकेट में डेविड विसे ने नाम दर्ज़ है 4000 से अधिक रन

39 वर्षीय दिग्गज ऑल राउंडर डेविड विसे (David Wiese) का नाम फ्रेंचाइजी क्रिकेट में काफी बड़ा है. डेविड विसे अपने फ्रेंचाइजी क्रिकेट करियर के दौरान दुनिया भर में होने वाली सभी टी20 लीग में खेलते हुए नज़र आ चूके है.

डेविड विसे (David Wiese) ने इस दौरान अपने करियर में 381 टी20 मुक़ाबलों खेले है. इन 381 टी20 मुक़ाबलों में डेविड विसे ने 22.92 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 4332 रन बनाए है. जिस वजह से डेविड विसे (David Wiese) की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट में बेस्ट टी20 ऑलराउंडर के रूप में भी होती है.

इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में शानदार है डेविड विसे के आंकड़े

डेविड विसे (David Wiese) ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में दो देश साउथ अफ्रीका और नामीबिया का प्रतिनिधित्व किया है. इंटरनेशनल लेवल पर डेविड विसे ने 54 टी20 मुक़ाबले खेले है. इन 54 टी20 मुक़ाबलों में डेविड विसे ने 24 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 624 रन बनाए है वहीं गेंदबाज़ी में डेविड विसे ने इन 54 मुक़ाबलों में 59 विकेट हासिल किए है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : श्रीलंका को कमजोर समझने की भूल कर रहा BCCI, दौरे के लिए भेज रहा C टीम, ये नौसिखिया 15 खिलाड़ी होंगे रवाना