मैच हाइलाइट्स: 34 चौके- 29 छक्के, 37.2 ओवर में बने 438 रन, नरेन-रसल के बाद पंत का शो, फिर भी हारी दिल्ली, वाइजैग में अय्यर की टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक 1

DC vs KKR: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच लीग का 16वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर टीम 20 ओवर में 272 रन बनाने में सफल रही।

केकेआर द्वारा दिए गए 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम 166 रन ही बना पाई और टीम को 106 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि, डीसी और केकेआर (DC vs KKR) के बीच खेले गए मुकाबले में हमें बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला। चलिए देखते हैं मैच हाइलाइट्स।

Advertisment
Advertisment

DC vs KKR Match Highlights:

मैच हाइलाइट्स: 34 चौके- 29 छक्के, 37.2 ओवर में बने 438 रन, नरेन-रसल के बाद पंत का शो, फिर भी हारी दिल्ली, वाइजैग में अय्यर की टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक 2

केकेआर की पारी का हाल (पहले 6 ओवर)

  • केकेआर के सलामी बल्लेबाज़ो ने की ताबड़तोड़ शुरुआत।
  • इशांत शर्मा के दूसरे ओवर में बने 26 रन।
  • फिलिप साल्ट 12 गेंद में 18 रन बनाकर हुए आउट।
  • अंगकृष रघुवंशी ने अपने पहले 2 गेंदों में जड़े 2 चौके।
  • सुनील नरेन ने 21 गेंदों में पूरा किया अपना अर्धशतक।
  • पहले 6 ओवर में केकेआर ने बनाए 88 रन।

7 से 16 ओवर का हाल

  • सुमित कुमार ने पहले ओवर में दिए 5 रन।
  • नरेन ने लगाया अक्षर पटेल के ओवर में 2 छक्के।
  • 11 ओवर में केकेआर ने पुरे किए 150 रन।
  • सुनिल नरेन ने बनाए 39 गेंद में 85 रन और लगाए 7 चौके और 7 छक्के।
  • अंगकृष रघुवंशी ने बनाए 27 गेंद में 54 रन।
  • 16 ओवर में केकेआर ने बनाए 205/3 रन।

17 से 20 ओवर का हाल

Advertisment
Advertisment
  • श्रेयस अय्यर ने बनाए 11 गेंद में 18 रन।
  • 19वें ओवर में बने 15 रन।
  • 20 ओवर में केकेआर 272 रन बनाने में सफल रही।
  • केकेआर की पारी में लगे 22 चौके और 18 छक्के लगे।

दिल्ली की पारी का हाल (1-6 ओवर) 

  • पृथ्वी शॉ ने पहले ओवर में जड़े 2 चौके।
  • पृथ्वी शॉ 7 गेंद में 10 रन बनाकर हुए आउट।
  • स्टार्क ने किया मिचेल मार्श को आउट।
  • वार्नर को स्टार्क ने किया बोल्ड।
  • पहले 6 ओवर में बने 51/4 रन।

केकेआर ने जीता मुकाबला

इस मुकाबले में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 438 रन बने।
दिल्ली की पारी में लगे कुल 12 चौके और 11 छक्के।
केकेआर ने जीता 106 रन से मुकाबला।
विशाखापत्तनम के मैदान पर खेला गया मुकाबला।

Also Read: ‘जोर से बोलो नारायण-नारायण’, तूफानी मेल की तरह सुनील नरेन ने कूटे 85 रन, तो फैंस ने लगा दी तारीफों की झड़ी