DC VS RR

DC VS RR : आज (07 मई) को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC VS RR) के बीच में सीजन का 56वां मुक़ाबला खेला गया. सीजन के 56वें मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए थे.

222 रन के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम की तरफ से कप्तान संजू सैमसन की 86 रनों की पारी की मदद से 222 रन के ज़वाब में अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में  201 रन ही बना पाई लेकिन अंत में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 रनों से मुक़ाबला अपने नाम किया और सीजन में अपना छठा मुक़ाबला जीता.

Advertisment
Advertisment

DC VS RR : MATCH HIGHLIGHTS

DC VS RR

दिल्ली कैपिटल्स की पारी का हाल ( 1 से 6 ओवर का हाल)

  • ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में 6 रन दिए.
  • संदीप शर्मा के दूसरे ओवर में 10 रन दिए.
  • बोल्ट ने तीसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने 15 रन दिए.
  • पारी के चौथे ओवर में आवेश खान ने 28 रन दिए.
  • जैक फ्रासर ने मात्र 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
  • अश्विन ने पारी के पांचवे ओवर में फ्रासर को 50 के स्कोर पर आउट किया.
  • छठे ओवर में संदीप शर्मा ने 10 रन दिए.
  • पॉवरप्ले के अंत में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 70 बनाए.

7 से 15 ओवर का हाल

  • सातवें ओवर में रियान पराग ने मात्र 6 रन दिए.
  • चहल ने पारी के आठवें ओवर में 14 रन दिए.
  • रियान पराग ने नौवें ओवर में 11 रन दिए.
  • 10वें ओवर में अश्विन ने अक्षर को 15 के स्कोर पर पवैलियन की राह दिखाई.
  • आवेश खान ने 11वें ओवर में 14 रन दिए.
  • 12वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने 13 रन दिए.
  • अश्विन ने पारी के 13वें में अभिषेक पोरेल को 65 के स्कोर पर पवैलियन की राह दिखाई.
  • पारी के 14वें ओवर में चहल ने पंत को 15 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • 15 ओवर में मात्र 5 रन आए,
  • राजस्थान रॉयल्स के 15 ओवर के अंत में 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए.

16 से 20 ओवर का हाल

  • 16 वें ओवर में चहल ने मात्र 8 रन दिए.
  • संदीप शर्मा ने पारी के 17वें ओवर में केवल 4 रन दिए.
  • चहल ने 18वें में 21 रन दिए.
  • बोल्ट ने पारी के 19वें ओवर में 14 रन दिए और नायब को 19 के स्कोर पर पवैलियन भेजा.
  • संदीप शर्मा ने पारी के 20 ओवर में 18 रन दिए.
  • 20 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए थे.

राजस्थान रॉयल्स की पारी का हाल (1 से 6 ओवर का हाल)

  • पहले ओवर में खलील अहमद ने जायसवाल को 4 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • इशांत शर्मा ने पारी के दूसरे ओवर में मात्र 2 रन दिए.
  • खलील अहमद ने पारी के तीसरे ओवर में 18 रन हासिल किए.
  • इशांत शर्मा ने पारी के चौथे ओवर में 15 रन दिए.
  • मुकेश कुमार के 5वें ओवर में 15 रन दिए.
  • छठे ओवर में अक्षर पटेल ने बटलर को 19 के स्कोर पर पवैलियन भेजा.
  • पॉवरप्ले के अंत में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन था.

7 से 15 ओवर का हाल

  • कुलदीप यादव ने सातवें ओवर में 3 रन दिए.
  • अक्षर पटेल ने पारी के आठवें ओवर में 8 रन दिए.
  • कुलदीप ने पारी के 9वें ओवर में 8 रन दिए.
  • पारी के 10वें ओवर में अक्षर पटेल ने 7 रन दिए.
  • 11वें ओवर में रासिख़ दार ने पराग को 27 के स्कोर पर आउट किया.
  • संजू ने 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
  • कुलदीप यादव के 12वें ओवर में 10 रन आए.
  • पारी के 13वें ओवर में 18 रन आए.
  • इशांत शर्मा ने पारी के 14 वें ओवर में 17 रन दिए.
  • 15 ओवर के अंत में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन था.

दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रनों से मुक़ाबला किया अपना नाम

  • 16 ओवर में मुकेश कुमार ने संजू सैमसन को 86 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • 17वें ओवर में शुभम दुबे को खलील ने 25 के स्कोर पर आउट किया.
  • कुलदीप यादव ने पारी के 18वें ओवर ने फरेरा को 1 के स्कोर पर आउट किया.
  • कुलदीप यादव ने पारी के 18वें ओवर में आश्विन को 2 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • 19वें ओवर में रासिख़ दार ने मात्र 8 रन दिए.
  • दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रनों से मुक़ाबला किया अपने नाम

 

2 साल बाद दिल्ली ने पूरा किया अपना बदला

साल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC VS RR) के बीच में हुए विवादित मुक़ाबले में दिल्ली की टीम ने 20 रनों से मुक़ाबला अपने नाम किया लेकिन उससे पहले साल 2022 में हुए दोनों टीम के बीच में विवादित मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली थी. जिस तरह इस मुक़ाबले में अंपायर के द्वारा लिए गए फैसले से राजस्थान रॉयल्स की टीम नाखुश है, कुछ इसी प्रकार साल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मुक़ाबला अपने नाम किया था.

यह भी पढ़े : ‘अब तुझे किसकी नजर लग गई’, वर्ल्ड कप में चुने जाने के बाद पंत के बल्ले को लगा जंग, तो आग बबूला हुए फैंस

Advertisment
Advertisment