BCCI

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के बीच बड़ी डील हुई है। ऐसे में पिछले दो बार से इंग्लैंड में खेली जा रही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल को कहीं और शिफ्ट किया जाए। बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने बताया है कि उन्होंने आईसीसी (ICC) के सामने यह मुद्दा उठाया है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के वेन्यू (Venue) में बदलाव किया जाए।

BCCI के सचिव Jay Shah ने किया दावा

बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने दावा किया है कि उन्होंने आईसीसी के सामने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के वेन्यू के बदलाव करने के लिए कहा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के पिछला दो वेन्यू  इंग्लैंड को बनाया गया था। हालांकि, अब बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह ने के अनुसार उन्होंने आईसीसी से आयोजन स्थल बदलने के लिए बात की है। जिस पर आईसीसी ने जवाब दिया है कि वें इस पर विचार करेंगे।

Advertisment
Advertisment

WTC का तीसरा फाइनल भी इंग्लैंड भी

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के दो फाइनल इंग्लैंड में ही खेले गए थे। इन दोनों फाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही तीसरा यानी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 और चौथा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2027 (World Test Championship 2027) का भी वेन्यू भी इंग्लैंड को बनाया गया है। जय शाह ने 2027 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के वेन्यू को बदलने को बात की है। WTC 2025 भी इंग्लैंड में ही खेला जाएगा।

कहाँ खेला जा सकता है WTC Final 2027

WTC Final 2027 का आयोजन स्थल भारत को बनाया जा सकता है। चूंकि, पिछले कई सालों से इंग्लैंड के आयोजन स्थल होने के कारण जय शाह ने भारत को आयोजन स्थल बनाने की मांग की होगी। इसके साथ ही जय शाह  गुजरात में स्थित दुनिया के सबसे क्रिकेट स्टेडियम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2027 ) का फाइनल कराना चाहेंगे।  इसके साथ ही नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की दर्शक क्षमता सबसे अधिक होने के कारण बीसीसीआई के साथ ही आईसीसी को भी अधिक रेवेन्यू मिलेगा। वहीं, भारत में प्रायोजक के साथ ही अन्य तरीकों से अधिक कमाई होगी।

पाकिस्तान को पहुंची तकलीफ

टेस्ट चैंपियनशिप के भारत में आयोजित होने से पाकिस्तान के पेट में दर्द होना तय है। एक ओर भारतीय टीम उनके यहां एशिया कप में नहीं गई। वहीं, दूसरी ओर उनका आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अधर लटका हुआ है।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच ही नीता अंबानी ने किया बड़ा ऐलान, बताया कौन होगा साल 2025 में मुंबई इंडियंस का कप्तान

Advertisment
Advertisment