Rohit Sharma: साल 2022 में भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रोहतक में जन्मे बल्लेबाज दीपक हूडा फिलहाल टीम इंडिया से दूर हैं। बता दें कि उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना कदम रखा था। हालांकि हूडा लंबे समय तक टीम के साथ बरकरार नहीं रह सके।
उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टी20 में शानदार शतक जड़ा था। हालांकि अब ऐसा आलम है कि उन्हें जिम्बाब्वे या ओमान टीम से भी मौका नहीं मिले। आइए एक नजर डालें और देखें उनका क्रिकेट करियर कैसा रहा है।
आयरलैंड के खिलाफ शतक ठोककर चमके
दीपक हूडा (Deepak Hooda) पहली बार तब सुर्खियों में आए, जब उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच में शतक जड़ा था। दरअसल ये वाकया 28 जून, 2022 का है। भारत और आयरलैंड दो टी20 मैचों की श्रृंखला में आमने-सामने थी। डबलिन में दूसरा टी20 खेला जा रहा था। टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए इस टीम ने अपना पहला विकेट केवल 13 के स्कोर पर गंवा दिया था।
हालांकि इसके बाद हूडा ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। दाएं हाथ के इस बैटर ने 57 गेंदों में 104 रन ठोके। उनकी इस पारी में 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 182.45 का रहा। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 225 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में आयरिश टीम 221 रन बनाकर मुकाबला हार गई।
कुछ ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का करियर
6 फरवरी, 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने अबतक 10 वनडे और 21 टी20 मुकाबले खेले हैं। वनडे में उन्होंने 153 रन बनाए हैं। वहीं टी20 में इस खिलाड़ी के नाम 368 रन दर्ज है। इसमें एक शतक भी शामिल है जो उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ ठोका था।
इसके अलावा आइए अब जरा उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर पर नजर डाल लेते हैं। 54 प्रथम श्रेणी मैचों में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 3490 रन बनाएं हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 293 का रहा है। इसके अलावा 93 लिस्ट-ए मैचों में दीपक हूडा के नाम 2890 रन दर्ज है।