ICC Men’s Player of the Month December 2025 Nominees : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी (ICC) ने दिसंबर महीने के लिए मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवॉर्ड (ICC Men’s Player of the Month) के नॉमिनीज़ की घोषणा कर दी है।
इस बार की लिस्ट बेहद दिलचस्प है, क्योंकि इसमें तीन अलग-अलग देशों के खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने दमदार प्रदर्शन से महीने भर सुर्खियां बटोरीं। दिसंबर 2025 में शानदार प्रदर्शन के आधार पर वेस्ट इंडीज, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है।
इन तीनों खिलाड़ियों ने न सिर्फ अपनी-अपनी टीमों की जीत में अहम भूमिका निभाई, बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी बड़े रिकॉर्ड और यादगार पारियां दर्ज कीं।खास बात यह है कि इस बार की नॉमिनेशन लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है, जो क्रिकेट फैंस के लिए हैरानी का विषय रहा।
दिसंबर 2025 के लिए ICC Men’s Player of the Month के नॉमिनीज़ इस प्रकार हैं :
जस्टिन ग्रीव्स ने न्यूजीलैंड दौरे पर दिखाया ऑलराउंड कमाल

वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स के लिए दिसंबर 2025 यादगार रहा और इस शानदार प्रदर्शन के चलते मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवॉर्ड (ICC Men’s Player of the Month) में उन्हें नॉमिनेशन मिला है।न्यूजीलैंड के दौरे पर खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया। ग्रीव्स ने सीरीज में 56.60 की औसत से कुल 283 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट में देखने को मिला। इस मैच की चौथी पारी में उन्होंने नाबाद 202 रन की ऐतिहासिक पारी खेली और अपनी टीम को हार से बचाते हुए मुकाबला ड्रॉ कराया।
यह पारी दबाव में खेली गई उन पारियों में गिनी गई, जो लंबे समय तक याद रखी जाती हैं। बल्लेबाजी के अलावा ग्रीव्स ने गेंद से भी योगदान दिया और पूरी सीरीज में पांच विकेट झटककर अपनी ऑलराउंड क्षमता का शानदार नमूना पेश किया।
जैकब डफी की घातक गेंदबाज़ी से न्यूजीलैंड की सीरीज जीत

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी दिसंबर महीने में अपनी गेंदबाजी के चरम पर नजर आए। वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में डफी ने तीन मैचों में 15.43 की शानदार औसत से 23 विकेट झटके और सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज बने। उनकी निरंतर स्विंग और सटीक लाइन-लेंथ ने कैरेबियाई बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया।
डफी की अगुवाई में न्यूजीलैंड ने यह टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की। इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला। दिसंबर में उनकी फॉर्म ने उन्हें 2025 कैलेंडर ईयर में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बना दिया, जहां उन्होंने सभी फॉर्मेट मिलाकर 81 विकेट हासिल किए।
एशेज में मिचेल स्टार्क का ऑलराउंड प्रभाव

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को एशेज 2025-26 में शानदार प्रदर्शन के चलते नॉमिनेशन मिला है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज में स्टार्क ने गेंद से कहर बरपाया। पांच मैचों की सीरीज में उन्होंने 20 से कम के औसत से 31 विकेट चटकाए और विकेट लेने के मामले में बाकी सभी गेंदबाजों से काफी आगे रहे।
सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं, स्टार्क ने बल्ले से भी अहम योगदान दिया। ब्रिसबेन टेस्ट में उनके 77 रन और एडिलेड टेस्ट में खेली गई 54 रन की पारी ने ऑस्ट्रेलिया की जीत की नींव रखी। साल 2025 में स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, जहां उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में कुल 55 विकेट अपने नाम किए और पूरे साल अपनी टीम के सबसे भरोसेमंद मैच विनर साबित हुए।
ये भी पढ़े : साल 2026 में खत्म हो सकता इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का पूरा करियर, तीनों फॉर्मेट से ले सकते रिटायरमेंट