T20 World Cup Rohit Sharma Rahul Dravid

T20 World Cup: अमेरिका और वेस्टइंडीज में एक जून से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (ICT) की घोषणा जल्द की जा सकती है। टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने से पहले ही बड़ी खबर आ गई है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया है कि कप्तान रोहित शर्मा, होड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के बीच मीटिंग में बड़ा फैसला किया गया है। शुभमन गिल (Shubman Gill) और संजू सैमसन (Sanju Samson) में दोनों की खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पाएंगे। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के लिए यह बड़ा झटका है।

क्यों नहीं बन पारी रही Shubman Gill के लिए जगह

अगरकर
Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) और संजू सैमसन दोनों खिलाड़ियों के लिए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की टीम में जगह नहीं बनने मुख्य वजह है उनके साथी खिलाड़ी की उनके प्रतिस्पर्धी बन गए हैं। शुभमन के लिए यशस्वी जयसवाल राह का कांटा बन बैठे हैं। इस सीजन गिल ने 10 मैचों 320 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 35.56 का और स्टाइक रेट 140 का रहा है। जबकि यशस्वी ने अब तक 9 मैचों 31.13 की औसत और 154 की स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए हैं। यशस्वी को बाएं हाथ बल्लेबाज होने के नाते उनको गिल पर तरजीह दी गई है।

Advertisment
Advertisment

Sanju Samson के लिए मुसीबत बनें चार खिलाड़ी

संजू के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) चुनौती पेश कर रहे। इस सीजन संजू प्रदर्शन शानदार रहा है और वें 9 मैचों में 161 से अधिक की स्ट्राइक रेट और 77 की औसत से 385 रन बनाए हैं। इसके साथ ही संजू उपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन उनके लिए उपर जगह खाली नहीं है। उपरी क्रम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal), विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव की जगह पक्की है और उन्हें उनकी जगह से हटाया नहीं जा सकता है। ऐसे में संजू के लिए टीम में जगह पाना असंभव हो गया है।

एक ही तरह के खिलाड़ियों को वरीयता नहीं

टीम इंडिया का शीर्ष चार व्यवस्थित करने के बाद, एक ही शैली और एक जैसे गेम वाले खिलाड़ियों को टीम नहीं रखना चाहती है। इसके बजाय, मेन इन ब्लू विशेषज्ञ मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों को टीम में शामिल करने की कोशिश करेगी। ऐसे में रिंकू सिंह (Rinku Singh) को टीम में मौका मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

ALSO READ: टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, जोफ्रा आर्चर को जगह, 4 सीनियर खिलाड़ियों का कटा पत्ता