Posted inक्रिकेट, क्रिकेट न्यूज़

रातोंरात भारत की वर्ल्ड कप टीम बदलने का फैसला, ये 3 खिलाड़ी बनेंगे हिस्सा, अक्षर-अर्शदीप-जडेजा की छुट्टी

Decision to change India's T20 World Cup team overnight Axar-Arshdeep-Jadeja ruled out

T20 World Cup: आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर फैंस के बीच अभी से काफी उत्साह है। 1 जून से टूर्नामेंट का आगाज होगा, जिसमें कुल 20 टीमें शिरकत करेंगी। अमेरिका और वेस्टइंडीज इसे होस्ट करने वाले हैं। विश्व कप (T20 World Cup) को लेकर बीसीसीआई ने प्रोविजनल स्क्वॉड घोषित कर दी है। रोहित शर्मा इस टीम की अगुवाई करेंगे। कई प्लेयर्स को लेकर इस समय सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही हैं। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि तीन खिलाड़ी फाइनल टीम से बाहर हो जाएंगे। आइए विस्तार से जानते हैं।

रवींद्र जडेजा समेत 3 खिलाड़ी होंगे बाहर

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

आईसीसी के निर्देशानुसार टी20 विश्व कप (T20 World Cup) को लेकर तमाम टीमों ने अपने प्रोविजनल स्क्वॉड जारी कर दिए। भारत ने बीते दिन अपनी टीम की भी घोषणा कर दी। उन्होंने 15 में से केवल तीन ही तेज गेंदबाज को मौका दिया। साथ ही उन्होंने अक्षर पटेल के रूप में एक अतिरिक्त स्पिनर खिलाया। हालांकि आपको बता दें कि 25 मई को फाइनल अनाउंसमेंट किया जाएगा। सभी टीमें अपने स्क्वॉड को लॉक कर देगी। ऐसे में टीम इंडिया ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा व अक्षर पटेल, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

ये तीन खिलाड़ी स्क्वॉड में मारेंगे एंट्री

भारतीय टीम मैनेजमेंट जो दुबारा यानि अंतिम बार टीम चुनेगी, उसमें कुछ जरूरी बदलाव कर सकती है। उस लिहाज से ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा व अक्षर पटेल, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जगह बनती हुई नजर नहीं आ रही है। उनके स्थान पर अन्य प्लेयर्स को मौका दिया जाएगा, जिन्होंने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया है। रवींद्र जडेजा की जगह रिंकू सिंह, अक्षर पटेल के स्थान पर रवि बिश्नोई व अर्शदीप सिंह की जगह टी नटराजन को मौका दिया जा सकता है।

कुछ ऐसा होगा टीम इंडिया का स्क्वॉड

टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारत के पास सालों बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सुनहरा अवसर रहेगा। पिछली बार इस टीम ने साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। देखना है इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई वाली यह टीम आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर पाने में सफल रहती है या नहीं। आइए एक नजर विश्व कप के संभावित स्क्वॉड के ऊपर डाल लेते हैं।

टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन, मोहम्मद सिराज।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली की टीम में 4 तो राजस्थान में हुए 3 बड़े बदलाव, IPL के सबसे अहम मुकाबले के लिए दोनों ने तैयार की खूंखार प्लेइंग XI

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!