Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

दक्षिण अफ्रीका दौरे से नाम वापस लेने पर दीपक चाहर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं किस बात का बेटा कहलाता…’,

Deepak Chahar broke his silence on withdrawing from South Africa tour, said- 'Why would I be called a son...',

Deepak Chahar: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे नाम वापस लेने वाले टीम इंडिया (Team India)के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने चुप्पी तोड़ी है। मीडिया से बात करते हुए  चाहर ने कहा कि उनके पिता सबसे पहले आते हैं। उन्होंने कहा दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का दौरा छोड़कर पिता के साथ रहना अच्छा निर्णय था।

आपको बता दें पिछले साल दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए वनडे और टी-20 दोनों टीमों के लिए भारतीय टीम में दीपक चाहर (Deepak Chahar) को चुना गया था, लेकिन पिता की तबियत खराब हो जाने के बाद चाहर अफ्रीका रवाना होने से ठीक पहले अपना नाम वापसा ले लिया था। चाहर के पिता को मानसिक दौरा पड़ा था।

अफ्रीका दौरा छोड़ना आसान फैसला था

दक्षिण अफ्रीका दौरे से नाम वापस लेने पर दीपक चाहर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं किस बात का बेटा कहलाता...', 1

उफ्रीका दौरे से नाम वापस लेने के सवालों पर चुप्पी तोड़चे हुए दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने कहा कि मेरे पिता के साथ रहना एक आसान फैसला था, कोई भी बेटा ऐसा करेगा।

“मेरे लिए मेरे पिता सबसे पहले आते हैं। मैं यहां सिर्फ उनकी वजह से हूं. मैंने जो कुछ भी हासिल किया है वह मेरे पिता की वजह से है।’ अगर मैं उन स्थितियों में उसके साथ नहीं हूं, तो जाहिर है, मैं किस तरह का बेटा हूं?, ”

भारत में सीरीज होती तो खेल लेता

दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने कहा कि अगर सीरीज भारत में होती तो वह खेलने की कोशिश करता। जरूरत पड़ने पर 4-5 घंटे के अंदर अस्पताल आ सकते हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका से वापस आने में 2-3 दिन लगते हैं। चाहर ने बताया कि वह  पिता के साथ 25 दिनों तक अलिगढ़ के अस्पताल में थे।

आईपीएल और विश्वकप के लिए कड़ी मेहनत की

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से भी दूर रहने के सवाल पर दीपक चाहर(Deepak Chahar)  ने कहा कि वह पिता की देखभाल में काफी व्यस्त थे। इस वजह से वह व्यायाम नहीं कर पाए, इसलिए खुद को अफगानिस्तान सीरीज से अलग कर लिया। उऩ्होंने  बताया पिता के इलाज  के बाद वह NCA गए , जहां पर उन्होंने जमकर गेंदबाजी की अभ्यास किया। चाहर ने कहा वह अब IPL  और विश्वकप केल लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

यह भी पढ़ेंःश्रीलंका के खिलाफ ODI-टी20 में 3-0 से हरवाने वाली 15 सदस्यीय C टीम घोषित, पृथ्वी शॉ कप्तान, तो CSK-MI के नए नवेले खिलाड़ियों को मौका

 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!