Deepak Chahar may be out of South Africa tour

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) की परिवारिक स्थिती इस वक्त कुछ ठीक नहीं चल रही है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान स्टार ऑलराउंडर के पिता ब्रेन स्ट्रोक के शिकार हो गए थे जिसके वजह से दीपक चाहर और उनका परिवार इस वक्त काफी ज्यादा परेशान चल रहा है.

दीपक चाहर के पिता की तबियत लगातार बिगड़ रही है और इसी वजह से उन्हें अलीगढ़ के मिथराज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिता के ब्रेन स्ट्रोक की वजह से दीपक चाहर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था और अब साउथ अफ्रीका दौरे पर भी उनका खेलना संदिग्ध लग रहा है.

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका दौरे से ले सकते हैं ब्रेक

Deepak Chahar may be out of South Africa tour

10 दिसंबर से भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है और इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज और फिर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस दौरे पर होने वाले तीनों फार्मेट के सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.

टी-20 और वनडे सीरीज में स्टार ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) को मौका दिया गया है लेकिन उनका खेलना संदिग्ध लग रहा है क्योंकि उनके पिता लोकेंद्र सिंह चाहर ब्रेन स्ट्रोक के शिकार हो गए हैं जिसके वजह से वो इस वक्त अस्पताल में भर्ती चल रहे हैं जिसको देखकर लगता है कि दीपक चाहर साउथ अफ्रीका दौरे से ब्रेक ले सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टी-20I मुकाबले से लिया था ब्रेक

बता दें कि दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने हाल ही में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20I सीरीज के 5वें मुकाबले से ब्रेक ले लिया था. 3 दिसंबर को उस सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया था और 2 दिसंबर को एक शादी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर ब्रेन स्ट्रोक के शिकार हो गए थे और जैसे ही ये बात स्टार ऑलराउंडर को पता चली तो वो तुंरत अपने परिवार के पास लौट गए और 5वें मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया. हालांकि, भारतीय टीम ने उस मुकाबले को दीपक चाहर के गैरमौजूदगी में भी जीत लिया और उस सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान केवल 1 मुकाबले में मिला था मौका

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी-20 सीरीज में दीपक चाहर (Deepak Chahar) को शुरुआती मुकाबलों में मौका नहीं मिला था. हालांकि, चौथे मुकाबले में मुकेश कुमार अपनी शादी की वजह से हिस्सा नहीं ले पाए थे और इसी वजह से चौथे मुकाबले में मुकेश की जगह दीपक चाहर को मौका दिया गया था जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 रन देकर 2 विकेट हासिल किया था.

यह भी पढ़ें-चुटकियों में बुमराह-शमी के रिकॉर्ड तोड़ देगा ये तेज गेंदबाज, 160kmph से कराता बॉल, लेकिन अगरकर नही दे रहे मौका

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki