Hardik Pandya
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya): टीम इंडिया (Team India) इस समय वर्ल्डकप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग ले रही है और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने 5 लगातार मैचों में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर काबिज है। इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने तीनों ही क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है और सभी खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से खूब मनोरंजन किया है।

इस वर्ल्डकप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गेंदबाजी के दौरान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो गए थे और फिर खबर आई कि, अब वो टूर्नामेंट के आगामी कुछ मैचों मे प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

Advertisment
Advertisment

जब से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के चोटिल होने की खबर आई थी तो सभी भारतीय समर्थक बहुत ही मायूस हो गए थे। लेकिन उसी वक्त से सोशल मीडिया पर एक खबर और चलने लगी थी कि, मैनेजमेंट अब हार्दिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक ऐसे खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल कर सकती है जिसके संबंध महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ बहुत ही अच्छे हैं और वो उसे अपना छोटा भाई मानते हैं।

दीपक चाहर को मिल सकता है हार्दिक की जगह टीम में मौका

Deepak Chahar
Deepak Chahar

टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन स्विंग गेंदबाजों में से एक दीपक चाहर (Deepak Chahar) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, दीपक चाहर को आखिरी बार साल 2022 में बांग्लादेश दौरे पर स्क्वाड में शामिल किया गया था। उसके बाद से ही ये टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन अब सभी चीजें दीपक चाहर के अनुकूल होती दिख रही हैं और ऐसा सुनने में आया है कि, मैनेजमेंट दीपक चाहर को ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह वर्ल्डकप की स्क्वाड में शामिल कर सकती है।

दूसरी तरफ अगर बात रही महेंद्र सिंह धोनी और दीपक चाहर के बीच संबंधों की तो दोनों के ही बीच में भाइयों के जैसे संबंध हैं और कई मौकों पर दीपक चाहर ने इस बात को स्वीकार किया है कि, महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) उन्हें एक चोटे भाई की तरह से प्यार करते हैं।

शानदार फॉर्म में हैं दीपक चाहर

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोट की वजह से वर्ल्डकप (World Cup) से बाहर हो गए हैं और इसी की वजह से मैनेजमेंट ने अब शायद उनके विकल्पों के बारे में सोचना शुरू कर दिया है। मैनेजमेंट की इस सूची में टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाज दीपक चाहर का भी नाम शामिल है, दीपक चाहर गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते हैं।

Advertisment
Advertisment

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राजस्थान के लिए खेलते हुए दीपक चाहर ने 5 मैचों में 8 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 65 से ज्यादा रन बनाए हैं तो वहीं दूसरी तरफ 10 विकेट लिए हैं।

इसे भी पढ़ें – पाकिस्तान की हार से टीम इंडिया को हुआ बड़ा नुकसान, टूट गया रोहित-कोहली का ट्रॉफी जीतने का सपना

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...