Deepak Hooda: टीम इंडिया में इस समय कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं, जो तकनीकी रूप से काफी सक्षम हैं। सूची में में दीपक हूडा (Deepak Hooda) का भी नाम शामिल है। 29 वर्षीय खिलाड़ी ने साल 2022 में भारतीय टीम की ओर से डेब्यू किया था। हालांकि इसके लिए हूडा ने घरेलू क्रिकेट में जमकर मेहनत की है।
फिलहाल वह राजस्थान टीम के लिए खेलते हैं। इससे पूर्व वह बड़ौदा का प्रतिनिधित्व करते थे। उस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक मैच के दौरान गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 293 ठोके थे। आइए एक बार फिर इस पारी के स्कोरकार्ड पर नजर डाल लेते हैं, और इस खिलाड़ी की काबिलियत की सराहना करते हैं।
जब Deepak Hooda के बल्ले से निकले थे 293 रन

ये वाकया 27 अक्टूबर, 2016 का है। रणजी ट्रॉफी के तहत बड़ौदा और पंजाब के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच की अगर बात करें तो बड़ौदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने आई इस टीम ने अपने दो विकेट केवल 11 रनों के स्कोर पर गंवा दिए। हालांकि इसके बाद बैटिंग के लिए उतरे दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने भूचाल ला दिया।
दाएं हाथ के इस बैटर ने 354 गेंदों का सामना करके 25 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 293 रन ठोके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 82.76 का रहा। इस पारी के दम पर बड़ौदा ने पहली पारी में 529 रन बनाए। पंजाब ने बदले में 670 रन ठोक दिए। दूसरी पारी में जब बड़ौदा ने 37 रन बना लिए थे, तब दोनों कप्तानी की सहमति से इस मैच को ड्रॉ पर समाप्त कर दिया गया।
लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर है ये खिलाड़ी
भारत के लिए 10 वनडे, 21 टी20 मैच खेलने वाले दीपक हूडा (Deepak Hooda) के नाम क्रमश: 153 व 368 रन दर्ज है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम एक शतक भी मौजूद है, जो उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए ठोका था।
हूडा ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। तब से लेकर अब तक वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इस खिलाड़ी का आईपीएल 2024 भी कुछ खास नहीं रहा था। आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में दीपक हूडा (Deepak Hooda) के पास शानदार मौका रहने वाला है कि वह बेहतर प्रर्दशन की बदौलत भारतीय टीम में वापसी के लिए दावा ठोके।