Deepak Hooda venting his anger on Rohit Sharma-Ajit Agarkar in Vijay Hazare Trophy 2023

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda): इस वक्त घरेलू क्रिकेट का पॉपुलर टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए खेल चुके कई खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया है.

दीपक हुड्डा ने भी विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में हिस्सा लिया है और अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं. बीते 3 दिसंबर को राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सबको हैरान करके रख दिया.

हिमाचल प्रदेश ने जीता था टॉस

विजय हजारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) में राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था जिसके बाद से पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए थे.

जिसका मुकाबला करने आई हिमाचल प्रदेश की टीम 39.5 ओवर में ही केवल 217 रनों पर ही सिमट गई. हिमाचल प्रदेश ने अपने ख़राब प्रदर्शन के वजह से इस राजस्थान के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले को गंवा दिया.

दीपक हुड्डा ने किया शानदार प्रदर्शन

राजस्थान के कप्तान दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने इस मुकाबले में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सबको हैरान कर दिया है. दीपक हुड्डा ने इस मुकाबले में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 90 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 8 चौके जड़ते हुए 77 रन की शानदार पारी खेली थी.

दीपक हुड्डा ने अपने पारी में 8 चौके और 3 छक्के जड़े थे. इस हिसाब से देखें तो दीपक हुड्डा ने 50 रन तो केवल 11 गेंदों में ही बना दिए थे. दीपक हुड्डा की इस शानदार पारी को देखने के बाद से उनके फैंस कह रहे हैं उन्होंने ये पारी गुस्से में खेली है.

राजस्थान की पारी-

Deepak Hooda venting his anger on Rohit Sharma-Ajit Agarkar in Vijay Hazare Trophy 2023

हिमाचल प्रदेश की पारी-

Deepak Hooda venting his anger on Rohit Sharma-Ajit Agarkar in Vijay Hazare Trophy 2023

विजय हजारे में रोहित-अगरकर पर गुस्सा उतार रहे दीपक हुड्डा

विजय हजारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) की शानदार पारी को देखने के बाद से उनके फैंस कह रहे हैं कि वो इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.

दरअसल, फैंस का कहना है कि दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने से नराज चल रहे हैं और इसी वजह से वो विजय हजारे में शानदार प्रदर्शन कर रोहित-अगरकर को करारा जवाब दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें-‘मैं सिर्फ धोनी की वजह से लगा पाया छक्के…’ शाई होप ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 छक्के लगाने का पूरा श्रेय इस वजह से धोनी को दिया

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki