Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

दिल्ली कैपिटल्स ने अफ्रीका के खतरनाक तेज गेंदबाज को किया शामिल, 10 मीटर दूर छटकाता स्टंप, देखकर ही बल्लेबाजों के छूट जाते पसीने

Delhi Capitals included a dangerous fast bowler from Africa, he hit the stump 10 meters away, the batsmen started sweating just by seeing him

Delhi Capitals: आईपीएल सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दिल वालों की दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अपने सभी फैंस का लगातार दिल तोड़ रही है। चूंकि 5 मैचों में उसे सिर्फ 1 में जीत मिली है। लेकिन अब वापस जीत की पटरी पर लौटने के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की मैनेजमेन्ट ने अपने खेमें में साउथ अफ्रीकी टीम के बेहद ही खतरनाक तेज गेंदबाज को शामिल कर लिया है, जोकि अपनी गेंदों से स्टंप्स बिखेरने में माहिर है।

लगातार हार के बाद इस गेंदबाज को दिल्ली ने किया अपनी टीम में शामिल

Delhi Capitals included a dangerous fast bowler from Africa, he hit the stump 10 meters away, the batsmen started sweating just by seeing him

दरअसल, आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अब तक 5 मैच खेले है, जिसमें से उसे सिर्फ 1 में जीत मिली है। दिल्ली ने यह जीत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर हासिल की थी। लेकिन उसके बाद एक बार फिर दिल्ली जीत की पटरी से उतर गई है। टीम को जीत की पटरी पर वापस लाने के लिए मैनेजमेन्ट ने साउथ अफ्रीकी टीम (South Africa Team) के स्टार तेज गेंदबाज लिज़ाद विलियम्स (Lizaad Williams) को अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

लिज़ाद विलियम्स हुए Delhi Capitals में शामिल

बता दें कि लिज़ाद विलियम्स की उम्र 30 साल और वह साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाजों में शुमार हैं। हालांकि अभी तक उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा मौका नहीं मिला है। मगर उनकी गेंदों की गति देख सामने वाली टीम थरथरा जाती है। उनकी गेंदों की रफ़्तार मुख्यत: 135 से 150 kmph तक होती है, जोकि काबिले तारीफ है।

अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 17 मैचों में 24 विकेट चटकाए हैं। वहीं ओवरऑल टी20 क्रिकेट में उनके नाम 83 मैचों में 106 विकेट दर्ज हैं। इस बीच उनकी इकॉनमी 7.79 की रही है, जोकि टी20 क्रिकेट के लिहाज से काफी उन्दा है। मालूम हो कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने लिज़ाद विलियम्स को हैरी ब्रूक (Harry Brook) की जगह टीम में शामिल किया है।

हैरी ब्रूक की जगह लिज़ाद विलियम्स को मिला मौका

आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे हैरी ब्रूक को इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 4 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। लेकिन आईपीएल के आगाज से पहले ही उन्होंने अपनी दादी के स्वर्गवास के बाद टीम से अपना नाम वापस से लिया। इस वजह से अब जाकर दिल्ली ने लिज़ाद विलियम्स को अपनी टीम में शामिल किया है।

ऐसे में देखना होगा कि आखिर लिज़ाद अपने पहले आईपीएल सीजन में कैसा प्रदर्शन करते हैं। बताते चलें कि लिज़ाद को 50 लाख रुपये की बेस प्राइज के साथ दिल्ली में अपनी टीम में शामिल किया है।

यह भी पढ़ें: Free Fire MAX: लिजेंड्री मैजिक क्यूब बंडल्स की होने वाली हैं एंट्री, महत्वूर्ण आयटम्स और जानकारी हुई लीक

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!