Virat Kohli

Virat Kohli: टीम इंडिया के दो स्तंभ विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अधिक समय नहीं बचा है। हाल ही में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने टी20 फॉर्मैट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।

टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने अपना कार्यकाल संभालने से पहले ही बीसीसीआई के सामने यह अर्जी पेश कर दी थी। दरअसल गौती चाहते थे कि विराट (Virat Kohli) और रोहित सीमित ओवरों के क्रिकेट से किनारे हो जाएं, ताकि युवाओं की टीम में जगह बन सके। उसी कड़ी में इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का सालाना कॉन्ट्रैक्ट में डिमोशन होने वाला है। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Virat Kohli और रोहित शर्मा का डिमोशन!

Virat Kohli Rohit Sharma

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा को बीसीसीआई की सालाना कॉन्ट्रैक्ट में नुकसान झेलना पड़ सकता है। बोर्ड जल्द इन दोनों खिलाड़ियों को निचले ग्रेड में रख सकती है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अगले एक साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट सूची जारी की। इस लिस्ट में विराट और रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ए प्लस ग्रेड में शामिल थे।

नियमों के मुताबिक इस ग्रेड में वही खिलाड़ी रहते हैं, जो टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मैट खेलते हैं। ऐसे में अब जबकि विराट कोहली, रोहित शर्मा के अलावा रविंद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मैट से संन्यास ले लिया है, उन्हें ए प्लस ग्रेड से अब ए ग्रेड में डिमोट किया जा सकता है। ऐसा पहले भी देखा गया था, जब महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद उन्हें ए प्लेस से ए ग्रेड में डाल दिया गया था।

इस युवा खिलाड़ी का होगा प्रमोशन

बीसीसीआई (BCCI) जल्द विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा को ए प्लेस से ए ग्रेड में ढकेल सकता है। वहीं टीम के एक युवा क्रिकेटर का प्रमोशन देखने को मिल सकता है। दरअसल हम शुभमन गिल (Shubman Gill) की बात कर रहे हैं। इस 24 वर्षीय खिलाड़ी को हाल ही में टी20 व वनडे टीम के लिए उपकप्तान की भूमिका सौंपी गई। इसके अलावा दाएं हाथ के बल्लेबाज को भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में बोर्ड शुभमन गिल को प्रमोशन दे सकता है।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ 19 तारीख से होने वाले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान! 30 से कम उम्र के 7 खिलाड़ी शामिल