IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन को शुरू होने में अभी लगभग 9 महीनों का समय बाकि है लेकिन आईपीएल क्रिकेट को लेकर इसी बीच एक ऐसी रिपोर्ट्स है जिसके अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी को आईपीएल 2025 (IPL 2025) में विदेशी कोटे से खेलने का मौका मिल सकता है जो बचपन में आईपीएल क्रिकेट में शामिल होते- होते रह गए थे.

सौरभ नेत्रवालकर को मिल सकता है आईपीएल क्रिकेट में खेलने का मौका

IPL 2025

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के लिए साल 2010 का अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup 2010) खेलने वाले सौरभ नेत्रवालकर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका का प्रतिनिधित्व किया था. अमेरिका के लिए टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के बाद मेजर लीग क्रिकेट में भी सौरभ नेत्रवालकर ने वाशिंगटन फ्रीडम से खेलते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया था. सौरभ नेत्रवालकर (Saurabh Netravalkar) ने इस दौरान लीग में खेले 7 मुक़ाबलों में 15 विकेट हासिल किए थे. सौरभ नेत्रवालकर के इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आईपीएल 2025 के सीजन में खेलने का मौका मिल सकता है.

सौरभ नेत्रवालकर को आया था आईपीएल से ऑफर

सौरभ नेत्रवालकर (Saurabh Netravalkar) को साल 2009 के आईपीएल सीजन से पहले कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम में शामिल होने का ऑफर आया था लेकिन उस दौरान सौरभ नेत्रवालकर ने खेलने से मना कर दिया था. जिस वजह से साल 2015 तक उन्हें आईपीएल (IPL) क्रिकेट में एक भी मुक़ाबला खेलने का मौका नहीं मिला और सके बाद उन्होंने अमेरिका का रुख़ कर लिया था.

सौरभ नेत्रवालकर मुंबई इंडियंस की टीम में हो सकते है शामिल

सौरभ नेत्रवालकर की बात करें तो उन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में उनकी घरेलू टीम मुंबई की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस अपने टीम स्क्वॉड में शामिल कर सकती है. सौरभ नेत्रवालकर की बात करें तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मुंबई से खेला था. इस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम मैनेजमेंट सौरभ नेत्रवालकर (Saurabh Netravalkar) को आईपीएल 2025 के ऑक्शन में अपनी फ्रेंचाइजी में शामिल कर सकती है.

यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: पाकिस्तान से जय शाह ने छिनी मेजबानी, अब भारत में होगा 2025 में होने वाला बड़ा टूर्नामेंट

Advertisment
Advertisment