Team India

Team India: हर साल भारतीय क्रिकेट टीम में ढेरों युवा क्रिकेटर आते हैं। इनमें से कुछ निरंतर प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की कर पाने में सफल हो जाते हैं। हालांकि उन्हीं में से कुछ ऐसे होते हैं, जो प्रतिभा व स्किल्स होने के बावजूद टीम इंडिया (Team India) से बाहर हो जाते हैं।

राष्ट्रीय टीम से तो ये क्रिकेटर बाहर होते ही हैं, इन्हें आईपीएल में भी कोई अपनी टीम में नहीं खरीदता। ऐसे ही एक होनहार बल्लेबाजी की आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं, जो संजू सैमसन के दोस्त हैं, और जिन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में शायद ही कोई खरीददार मिले। आइए विस्तार से उनके बारे में जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

IPL 2025 में अनसोल्ड रहेगा ये खिलाड़ी

Devdutt Padikkal

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि देवदत्त पडिक्कल हैं। साल 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान 24 वर्षीय खिलाड़ी को भारत की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला था। पहले ही मुकाबले में इस खिलाड़ी ने शानदार अर्धशतक ठोका था।

हालांकि इसके बावजूद टीम में उनकी जगह पक्की हुई है या नहीं, ये कहा नहीं जा सकता। इसके अलावा पिछले आईपीएल सीजन में पडिक्कल (Devdutt Padikkal) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में 2025 मेगा ऑक्शन में शायद ही कोई टीम इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करेगी।

पिछले दो सीजन में फीका रहा है प्रदर्शन

देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) का पिछला दो आईपीएल सीजन उतना खास नहीं रहा है। आईपीएल 2023 की अगर बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 11 मैचों में 26.10 की औसत से 261 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां निकली। वहीं कर्नाटक के इस खिलाड़ी का खराब फॉर्म आईपीएल 2024 में भी बरकरार रहा।

Advertisment
Advertisment

पिछले सीजन में पडिक्कल ने 7 मैचों में महज 38 रन ही बनाए। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर केवल 13 रन का रहा। इस तरह की परफॉर्मेंस पर कोई भी आईपीएल फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) पर दांव नहीं खेलेगी। ऐसे में उनके अनसोल्ड रहने की संभावना काफी अधिक है।

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 का ऐलान! सूर्या की जगह गिल कप्तान, तो 2 युवा खिलाड़ियों का डेब्यू