Despite excellent form, Sanju Samson left from T20 World Cup, this wicketkeeper's departure to West Indies confirmed
Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) इन दिनों बेहद ही शानदार फॉर्म में हैं और आईपीएल 2024 (IPL 2024) में एक के बाद एक मैचों में अपने बल्ले का दम दिखा रहे हैं।
लेकिन इसके बावजूद उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेलना मुश्किल लग रहा है और उनकी जगह किसी अन्य विकेटकीपर को वेस्टइंडीज भेजा जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर संजू सैमसन (Sanju Samson) किस वजह से टीम से बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह बीसीसीआई (BCCI) किसे मौका दे सकती है।

Sanju Samson का टी20 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल

Despite excellent form, Sanju Samson left from T20 World Cup, this wicketkeeper's departure to West Indies confirmed
दरअसल, संजू सैमसन (Sanju Samson) ने आईपीएल 2024 में अब तक 9 मैचों में 77.00 की औसत और 161.08 की स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाए हैं, जिसमें 4 बेहतरीन अर्धशतक शामिल है। इस दौरान 4 बार वह नाबाद लौटे हैं और लगभग हर मैच में उनके बल्ले से मैच विनिंग पारी देखने को मिली है। लेकिन इसके बाद भी उनका टी20 वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल लग रहा है। चूंकि उन्हें किसी भी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट का अनुभव नहीं है।

आईसीसी टूर्नामेंट में अनुभव की कमी से हो सकते हैं बाहर

बता दें कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को अभी तक न ही ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव है और न ही उन्हें किसी आईसीसी टूर्नामेंट का अनुभव है। ऐसे में फॉर्म में होने के बावजूद उनका आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल लग रहा है। बीसीसीआई उनकी जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका दे सकती है, जिसकी पुष्टि खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने भी की है।

ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका

मालूम हो कि आईपीएल 2024 के आगाज से पहले ही जय शाह ने बता दिया था कि अगर ऋषभ पंत इस सीजन अच्छा करते हैं तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका मिल सकता है। चूंकि उन्हें पहले भी कई मैचों और टूर्नामेंट्स में खेलने का अनुभव है। इसके साथ ही पंत ने आईपीएल 2024 में अब तक 10 मैचों में 160.60 की स्ट्राइक रेट से 371 रन बना डाले हैं, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल है।
हालांकि जब तक आधिकारिक ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ भी कहना मुश्किल है। बताते चलें कि बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान इस महीने के अंत तक कर सकती है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर किस-किस खिलाड़ी को टीम में मौका मिलेगा।