Despite hitting more than 800 runs in ranji Cheteshwar Pujara getting sidelined by selectors

Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स इस समय सीनियर खिलाड़ियों के साथ पर युवा प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को अधिक तवज्जो दे रहे हैं। ऐसा करने के पीछे का मकसद, भविष्य के लिए एक अच्छी टीम तैयार करना है। हालांकि इसके चलते चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) जैसे भरोसेमंद क्रिकेटर का करियर समाप्ति की ओर जा रहा है। रणजी ट्रॉफी 2024 में ढेरों रन बनाने के बावजूद उनकी जगह किसी पर्ची खिलाड़ी को मौका दिया जा रहा है।

साल 2023 के बाद से बाहर हैं Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ के रिटायरमेंट के बाद ऐसा लगा था, कि शायद फिर कभी उन जैसा कोई दूसरा क्रिकेटर भारत के लिए नहीं खेलेगा। हालांकि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के आने के बाद उनकी कमी कुछ हद तक पूरी हो पाई। सौराष्ट्र के इस क्रिकेटर ने 103 टेस्ट खेलकर अपने देश के लिए 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। इसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है। हालांकि इसके बावजूद वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के बाद से टीम से बाहर हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania XL में कोडी रोड्स और रोमन रेंस के मैच में उपस्थित होंगे स्पेशल मेंबर्स, जानें किन-किन सुपरस्टार्स के नाम है शामिल

रणजी ट्रॉफी 2024 में अब तक ठोके हैं ढेरों रन

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) उन खिलाड़ियों में से हैं, जो बार-बार टीम से बाहर होने के बावजूद मेहनत करना नहीं छोड़ते। यही वजह है कि 36 वर्ष की उम्र में भी यह खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी 2024 में खेल रहा है। अब तक पुजारा ने सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए 8 मैचों की 13 पारियों में 829 रन ठोके हैं। इसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 243 है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज में अभी भी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें जीवित हैं।

इस पर्ची खिलाड़ी को मिल रहा है टीम में मौका

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसमें कुछ सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। इसमें चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का भी नाम शामिल है। उनके स्थान पर रजत पाटीदार को मौका दिया जा रहा है। हालांकि अब तक खेले गए तीन टेस्ट में इस बल्लेबाज ने महज 63 रन बनाए हैं। 58 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले इस क्रिकेटर के चयन को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के लिए हुआ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, रजत पाटीदार, मोहम्मद सिराज हुए बाहर, तो इन 2 खिलाड़ियों को मिला मौका