IPL 2025 में कई ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन IPL में धमाल मचा रहे हैं। ये कोई पहला सीजन नहीं है जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से गदर काट रहे हैं। इस लिस्ट में 3 ऐसे धाकड़ खिलाड़ियों का नाम शामिल है जो आईपीएल में अपनी तूफानी पारी से धमाल मचा रहे हैं। हम यहां जिस तीन खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम क्विंटन डी कॉक, मोईन अली, रविचंद्रन अश्विन है।
क्विंटन डी कॉक
क्विंटन डी कॉक ने आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए। उनकी पारी में 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे। यह आईपीएल में गुवाहाटी में अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने मनीष पांडे का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। वह केकेआर के लिए आईपीएल रन चेज में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी शानदार पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
मोईन अली
मोईन अली ने आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलते हुए नज़र आए। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने यशस्वी जायसवाल और नितीश राणा के विकेट चटकाए। बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 12 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाए और रन आउट हो गए। पावरप्ले में धीमी बैटिंग से 11 गेंद में चार रन बनाए। वहीं सुनील नरेन की वापसी के बाद उन्हें अगले मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है। सुनील नरेन की जगह केकेआर की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने वाले मोईन अली बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके।
अश्विन
आईपीएल 2025 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा। 2015 के बाद पहली बार वह अपने घरेलू फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं। अश्विन ने आईपीएल 2025 में गेंदबाजों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि गेंदबाजों को जल्द ही व्यक्तिगत मनोवैज्ञानिकों की आवश्यकता हो सकती है। अश्विन ने कुछ मैचों में अच्छी गेंदबाजी की है, लेकिन कुछ मैचों में उन्हें रनों के लिए संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने अपनी फिरकी से कुछ महत्वपूर्ण विकेट लिए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से हाल ही में संन्यास लेने वाले दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन पारी के पांचवें ओवर में ही गेंदबाजी के लिए आ गए और फिर उन्होंने अपना कमाल दिखाने में ज्यादा वक्त नहीं लिया। अश्विन ने अपने इस ओवर की चौथी गेंद पर ही मुंबई के बल्लेबाज विल जैक्स को पवेलियन लौटा दिया।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 से टीम इंडिया को मिला अगला युवराज सिंह, सीधे टीम इंडिया के लिए एशिया कप में करेगा डेब्यू