Kavya Maran: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बीती रात (24 मई) काव्या मारन (Kavya Maran) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से खेला गया था और उस मुकाबले को हैदराबाद ने बड़े ही आसानी से जीत लिया। इस जीत के साथ ही वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और इस वजह से सभी खिलाड़ी और टीम मैनेजमेंट काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच काव्या मारन (Kavya Maran) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आइए जानते हैं कि आखिर काव्या मारन (Kavya Maran) पर किस तरह की मुसीबत आई है।
Kavya Maran पर टुटा दुखों का पहाड़
बता दें की काव्या मारन (Kavya Maran) पर सीधा तौर पर कोई मुसीबत नहीं आई है। बल्कि यह उनके पिता कलानिधि मारन (Kalanithi Maran) पर आई है और यह मुसीबत छोटी-मोटी नहीं है बल्कि काफी बड़ी है। मालूम हो कि काव्या मारन (Kavya Maran) के पिता कलानिधि मारन को 450 करोड़ रुपये का झटका लगने जा रहा है।
चूंकि स्पाइसजेट ने बुधवार को कहा कि वह अपने पूर्व प्रमोटर कलानिधि मारन से 450 करोड़ रुपये की वापसी की मांग करेगी। यह कदम लंबे समय से चल रहे शेयर हस्तांतरण विवाद में पिछले सप्ताह दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा एयरलाइन के पक्ष में फैसला सुनाए जाने के बाद उठाया गया है।
यह है सारा मामला
मालूम हो कि स्पाइसजेट ने अपने बयान में बताया है कि उसने मारन और केएएल एयरवेज को 730 करोड़ रुपये का भुगतान किया था, जिसमें 580 करोड़ रुपये के मूलधन के अलावा 150 करोड़ रुपये ब्याज था, जिस वजह से वह 450 करोड़ रुपये के वापसी की मांग करेगा। बताते चलें कि यह सारा मामला एयरलाइन और शेयर के विवाद को लेकर चल रहा है। हालांकि कलानिधि मारन ने इतने पैसे लौटाने से मना कर दिया है। ऐसे में देखना होगा कि यह मामला कहां जाकर रुकेगा और कोर्ट आगे इसपर क्या कदम उठाएगी।
इस दिन एसआरएच का होगा आखिरी मुकाबला
दरअसल, आरआर को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने बड़े ही आसानी ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है और अब उसका मुकाबला 26 मई को आईपीएल 2024 के फाइनल (IPL 2024 Final) में कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाला है, जोकि पहले से ही अपनी जगह बनाए हुए है। यह मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मुकाबले को जीतने के वाली टीम ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लेगी।
यह भी पढ़ें: फैंस को नहीं हुई कानों कान खबर, कार्तिक के साथ ये 38 साल का बुजुर्ग खिलाड़ी ने भी किया संन्यास का ऐलान