Jake Fresher Megark out of Australia's T20 World Cup

Jake Fraser-McGurk: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)  में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ युवा बल्लेबाज जेक फ्रेशर मेगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने शानदार बल्लेबाजी की है। इस सीजन में उन्होंने सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली है। अपनी बल्लेबाजी के दौरान जेक फ्रेशर मेगर्क इस सीजन में किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा है। यहां तक कि  DC vs MI के मैच में उन्होंने दुनिया के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के एक ओवर 18 रन कूट दिए थे।

टी20 वर्ल्ड कप टीम में Jake Fraser-McGurk को  नहीं मिला मौका

जेक फ्रेशर मेगर्क (Jake Fraser-McGurk) के इस शानदार फॉर्म के बावजूद टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होने के आसार नहीं है। कोड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगारू टीम उन्हें अमेरिका की फ्लाइट में कंसीडर नहीं कर रही है। हालांकि, उन्होंने इस आईपीएल सीजन में अब तक जैसी बल्लेबाजी की है, हर कोई उन्हें अपने टीम में रखना चाहेगा। लेकिन भारी प्रतिस्पर्धा की वजह से टीम में उन्हें जगह नहीं मिल पा रही है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को अधिक प्राथमिकता दे रही है। ऐसे में उनका जगह बना काफी मुश्किल लग रहा है।

Advertisment
Advertisment

IPL 2024 में Jake Fraser-McGurk का प्रदर्शन

जेक फ्रेशर मेगर्क (Jake Fraser-McGurk) अब तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए पांच मैच खेले हैं। इन पांच मैचों मेगर्क ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए 237.50 की स्ट्राइक रेट, 49.40 की औसत 247 रन बनाए हैं। इस दौरान तीन अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। पांच मैचों में मेगर्क ने 22 छक्के और इतने ही चौके जड़ चुके हैं। मेगर्क इस सीजन में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज कर चुके हैं। पहले उन्होंने आईपीएल 2024 की सबसे तेज फिफ्टी लगाई। इसके बाद उन्होंने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इस सीजन वें 15 गेंदों पर दो बार फिफ्टी लगा चुके हैं।

किस खिलाड़ी ने खाई जगह

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वें टी20 विश्व कप में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। पिछले दिनों सीए ने उनका कांट्रैक्ट भी रद्द कर दिया था। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज से मार्कस को बाहर कर दिया गया था। हालांकि, आईपीएल में उन्होंने 9 मैचों में 155.83 के स्ट्राइक रेट और 36.29 के औसत से 354 रन बनाए हैं। इसके साथ उन्होंने तीन विकेट भी लिए हैं। उनकी गेंदबाजी वेस्टइंडीज की पिचों पर कारगर साबित हो सकती है। ऐसे में जेक फ्रेशर मेगर्क की जगह मार्कस को मौका मिल सकता है।

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम घोषित! स्टीव स्मिथ सहित 3 सीनियर खिलाड़ी बाहर