despite-the-series-win-the-teams-head-coach-resigned-before-the-lanka-tour-said-i-cannot-work-with-these-players

इंग्लैंड क्रिकेट टीम सीमित ओवर प्रारूप में पिछले कुछ समय से लगातार संघर्ष करती हुई नजर आ रही है लेकिन इसी बीच उन्होंने अपने घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की है.

हालाँकि, टेस्ट क्रिकेट में टीम के मुख्य कोच ब्रैंडन मैक्कुलम हैं और उन्होंने इस फॉर्मेट में इंग्लिश टीम को काफी सफलता दिलाई है. तो वहीं अब वनडे और टी-20 फॉर्मेट के हेड कोच मैथ्यू मॉट (Matthew Mott) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और अब वे टीम की कोचिंग करते हुए नजर नहीं आएंगे.

Advertisment
Advertisment

Matthew Mott ने अपने पद से दिया इस्तीफा

ब्रेकिंग: सीरीज जीत के बावजूद लंका दौरे से पहले टीम के हेड कोच ने दिया इस्तीफा, बोला 'मैं इन खिलाड़ियों के साथ काम नहीं कर सकता...' 1

बता दें कि मॉट (Matthew Mott) साल 2022 में इंग्लैंड के हेड कोच बने थे और उसी साल टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अपने नाम किया था. हालाँकि, उसके बाद इंग्लैंड का भारत में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा और फिर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी टीम सेमीफइनल से बाहर हो गयी.

लगातार दो आईसीसी टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और अब वे इस पद पर नहीं रहेंगे. इस्तीफा देने के बाद मैथ्यू ने कहा कि “इस टीम के साथ और खिलाड़ियों के साथ काम करके मैं बहुत खुश हूँ और खुद को भाग्यशाली समझता हूँ.”

अगले महीने श्रीलंका से होगा इंग्लैंड का सामना

दरअसल, श्रीलंका की टीम फिलहाल भारत के खिलाफ अपने घर पर सीरीज खेल रही है लेकिन उन्हें अगले महीने यानि अगस्त में इंग्लैंड का दौरा करना है और इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.

Advertisment
Advertisment

इस श्रृंखला का पहला मुकाबला 21 अगस्त से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जायेगा और इस दौरे से पहले ही हेड कोच मैथ्यू मॉट (Matthew Mott)  ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

इंग्लैंड का कोच बनने की रेस में हैं ये दो दिग्गज

बात दें कि मैथ्यू मॉट (Matthew Mott) के इस्तीफा देने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर इंग्लैंड का अगला मुख्य कोच कौन बनेगा. इस कड़ी में सबसे पहला नाम इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान और दिग्गज आलराउंडर एंड्र्यू फ्लिंटॉफ का आ रहा है और ऐसा माना जा रहा है कि वे टीम के सीमित ओवर फॉर्मेट के हेड कोच बन सकते हैं.

हालाँकि, इसी बीच श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा का नाम भी इस रेस में शामिल हो गया है और तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संगकारा इंग्लैंड के अगले हेड कोच बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ-डेविड वॉर्नर को किया रिलीज! इन 7 बड़े खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला, पंत-कुलदीप रिटेन