दूसरे मैच में जीत के बावजूद अगरकर ने अंतिम 3 टी20 के लिए किया नई टीम इंडिया का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को दिया सुनहरा मौका 1

टीम इंडिया (Team India): जिम्बाब्वे और इंडिया (ZIM vs IND) के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने वापसी की जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करने में सफल रही।

दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए। जिसके जवाब में जिम्बाब्वे 134 रन ही बना पाई। बता दें कि, सीरीज के दूसरे टी20 मैच समाप्त होते ही टीम इंडिया (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने टीम में बड़ा बदलाव किया है और अब अंतिम तीन मैचों के लिए स्क्वाड में 3 खिलाड़ियों की वापसी हुई है।

Team India में होगी इन 3 खिलाड़ियों की वापसी

दूसरे मैच में जीत के बावजूद अगरकर ने अंतिम 3 टी20 के लिए किया नई टीम इंडिया का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को दिया सुनहरा मौका 2

जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 टी20 मैच समाप्त होने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में 3 बदलाव होंगे। क्योंकि, पहले 2 मैचों में संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम के साथ नहीं जुड़ पाए। जिसके चलते उन्हें पहले दोनों मैचों से बाहर कर दिया गया।

लेकिन अब 10 जुलाई से खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच से पहले सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे जुड़ जाएंगे। ये तीनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे और 4 जुलाई को भारत वापस लौटे थे। जिसके चलते इनकी जगह टीम में साई सुदर्शन, हर्षित राणा और जितेश शर्मा को मौका मिला है। लेकिन अब यह तीनों प्लेयर टीम से बाहर हो जाएंगे।

मजबूत हो जाएगी प्लेइंग 11

भारतीय टीम को पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे के जुड़ने से टीम इंडिया काफी मजबूत हो जाएगी। क्योंकि, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे काफी शानदार फॉर्म में हैं।

जिसके चलते अब कप्तान शुभमन गिल के पास प्लेइंग 11 में शामिल करने के लिए कई ऑप्शन हो जाएंगे। तीसरा टी20 मुकाबला हरारे के मैदान पर खेला जाएगा। जबकि चौथे और पांचवा मुकाबला 13 और 14 जुलाई को खेला जाएगा।

अंतिम 3 टी20 के लिए किया टीम इंडिया का स्क्वाड

भारत की अपडेटेड टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

Also Read: IPL 2025 ऑक्शन में नीता अंबानी-प्रीति ज़िंटा के बीच होगी भयंकर लड़ाई, ज़िम्बाब्वे के इस खतरनाक खिलाड़ी पर दोनों 30 करोड़ लुटाने को तैयार