भारत: वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मुकाबला आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने काफी शानदार जीत हासिल की है. पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में बांग्लादेश को बूरी तरीके से हराकर अपना अंक और रनरेट दोनों बढ़ा लिया है लेकिन इसके बावजूद भी वो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाएगी.
आखिर इतनी शानदार जीत के बाद पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में क्वालीफाई क्यों नहीं कर पाएगी और वो कौन सी 4 टीमें हैं जो वर्ल्ड कप 2023 की सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती हैं आगे आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं.
बांग्लादेश से जीतकर भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई पाकिस्तान
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान ने आज बांग्लादेश के खिलाफ अपना 7वां मुकाबला खेला था और इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद से पाकिस्तान की टीम के खाते में कुल 3 जीत हो गए है. इसके बाद पाकिस्तान के कुल 2 मुकाबले और बाकि है और पाकिस्तान की टीम उन दो मुकाबलों को भी जीत जाती है तो उसके पास कुल 5 जीत के साथ 10 अंक हो जाएंगे और वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कम से कम 6 मुकाबलों में जीत हासिल करना होगा जो अब पाकिस्तान की टीम के लिए संभंव नहीं है. इसके अलावा पाकिस्तान का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला है ऐसे में उन दोनों मुकाबलों में भी पाकिस्तान की जीतने की संभावना कम है.
भारत समेत ये 4 टीमें कर सकती हैं क्वालीफाई
वर्ल्ड कप 2023 में अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन मेजबान भारत ने किया है. भारत ने इस साल अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर मौजूद है. भारत के अलावा साउथ अफ्रीका ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है औऱ अब तक केवल एक मुकाबले को गंवाया है.
साउथ अफ्रीका 6 मुकाबलों में 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में इस वक्त दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. तो वहीं 6 मुकाबलों में 4 जीत के साथ तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है और 6 मुकाबले में 4 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम 4वें नंबर पर मौजूद है. इन चारों टीमों ने अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है और अगर इन टीमों का प्रदर्शन ऐसा ही जारी रहा तो यही टीमें वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.
कुछ ऐसा है पॉइंट्स टेबल का हाल
बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद से पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान की टीम ने बदलाव कर दिया है. उपर की 4 टीमों के स्थान में तो किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ लेकिन पाकिस्तान की टीम इस जीत के साथ पॉंइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई है और अब पॉइंट्स टेबल में 6वें पर अफगानिस्तान, 7वें पर श्रीलंका, 8वें पर नीदरलैंड्स, 9वें पर बांग्लादेश और 10वें नंबर पर डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम शामिल हैं.
यहां देखें पॉइंट्स टेबल-