CSK: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच बहुत ही रोमांचक साबित हुए हैं, IPL अपने आधे पड़ाव को पार कर चुका है और अब प्ले ऑफ़ की सूरत भी साफ नजर आ रही है। IPL 2024 का 39 वां मुकाबला आज यानी कि, 23 अप्रैल 2024 को चेन्नई के चेपॉक मैदान में CSK और LSG के दरमियान खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें प्रैक्टिस कर रही हैं और दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बहुत ही खास होने जा रहा है। लेकिन प्रैक्टिस के दौरान CSK के खेमें में कुछ ऐसा दिखाई दिया जिसके बारे में कोई भी सोच नहीं सकता है।
Devon Conway दिखे CSK के कैम्प में
CSK के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ों में से एक डेवोन कॉनवे (Devon Conway) आईपीएल के पहले ही चोटिल हो गए थे और उस वक़्त यह कहा जा रहा था कि, कॉनवे जल्द से जल्द टीम के साथ जुड़ सकते हैं। मगर बाद में खबर आई कि, कॉनवे अभी भी चोट से पूरी तरह से उभर नहीं पाए हैं और इसी वजह से उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान किया गया था। मगर अब डेवोन कॉनवे (Devon Conway) को CSK के स्क्वाड के साथ अभ्यास करते हुए देखने के बाद सभी समर्थक सोच में पड़ गए हैं कि, आख़िरकार किस वजह से वो अभी भी स्क्वाड के साथ जुड़े हुए हैं।
Devon Conway ruled out of IPL 2024 but still he has joined the team for practice.
– This is family, CSK treats everyone equally and gives everything to the players for making it a great experience 👌 pic.twitter.com/Wj0yVBVQUU
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 22, 2024
इस वजह से स्क्वाड के साथ जुड़े हुए हैं Devon Conway
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे और इसके बाद ये आईपीएल से भी बाहर हो गए हैं। लेकिन जब से कॉनवे को मैदान में अभ्यास करते हुए देखा है तभी से सभी समर्थक बहुत ही सोच में पड़ गए हैं कि, आख़िरकार ये टीम के साथ कैसे जुड़े हुए हैं? दरअसल बात यह है कि, कॉनवे इस समय CSK के कैम्प में आगामी टी20 वर्ल्डकप की तैयरियों में जुटे हुए हैं।
कुछ इस प्रकार हैं आकड़े
अगर बात करें न्यूजीलैंड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बहुत ही शानदार रहा है और इन्होने अपनी टीम के लिए खूब रन बनाए हैं। डेवोन कॉनवे ने अपने अभी तक के T20 करियर में खेले गए 175 मैचों की 168 पारियों में 41.96 की औसत और 128.69 के स्ट्राइक रेट से 5665 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 2 शतकीय और 45 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
इसे भी पढ़ें –जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! मिले नए कप्तान और उपकप्तान