Dhaka Capitals Mentor Shoaib Akhtar: आईपीएल 2026 से पहले लीग में शामिल टीमों ने अपने कोचिंग स्टाफ में काफी फेरबदल किया। जहां राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने काफी ज्यादा चेंज किए और अपने-अपने हेड कोच भी बदले। आगामी सीजन में अभिषेक नायर केकेआर के हेड कोच होंगे, वहीं राजस्थान रॉयल्स में हेड कोच के रूप में फिर से कुमार संगकारा की वापसी हुई है।
आईपीएल की चर्चा के बीच, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शामिल ढाका कैपिटल्स ने भी बड़ा फैसला करते हुए पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को अपनी टीम का मेंटर नियुक्त किया है।
ढाका कैपिटल्स में हुई Shoaib Akhtar की एंट्री

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को ढाका कैपिटल्स ने गुरुवार को टीम का मेंटर बनाए जाने की पुष्टि की। अख्तर इससे पहले कई टी20 लीगों में सलाहकार की भूमिका निभा चुके हैं।
ढाका कैपिटल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतीक फहद ने शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को मेंटर बनाए जाने की पुष्टि करते हुए कहा,
“हम उन्हें आगामी बीपीएल सीज़न के लिए ढाका कैपिटल्स के मेंटर के रूप में चुन रहे हैं। हमने उन्हें सबसे पहले उनकी ब्रांड वैल्यू और खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए चुना है। सीजन शुरू होने से पहले, वह कुछ दिनों के लिए आएंगे क्योंकि हमारे पास उनके साथ कुछ विज्ञापन हैं और वह उन विज्ञापनों को पूरा करने के बाद चले जाएंगे। सीजन के दौरान, वह कुछ मैच देखेंगे और खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देंगे, जैसे हमने पिछले साल सईद अजमल को लिया था और उनकी भूमिका भी काफी हद तक वैसी ही है।”
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का इंटरनेशनल करियर रहा है शानदार
बता दें कि शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने करियर के दौरान कई तरह की इंजरी का सामना किया लेकिन उन्होंने अपनी स्पीड से कभी समझौता नहीं किया। शायद यही कारण है कि करियर के आखिरी दिनों में भी बल्लेबाजों में अख्तर का खौफ रहा।
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 1997 में डेब्यू किया था और आखिरी बार पाकिस्तान के लिए 2011 में खेले थे। इस दौरान अख्तर ने 46 टेस्ट में 178 विकेट अपने नाम किए। वहीं, 163 वनडे मुकाबलों में 247 विकेट झटके। अख्तर ने इंटरनेशनल लेवल पर ज्यादा टी20 मैच नहीं खेले और 15 मैचों में 19 विकेट लेने में सफल रहे।
बांग्लादेश प्रीमियर लीग के ऑक्शन की तारीख में हुआ बदलाव
BPL के आगामी सीजन से पहले ऑक्शन होना है। बीसीबी ने पहले इसके लिए 23 नवंबर की तारीख का ऐलान किया था लेकिन अब इसमें बदलाव हुआ है। अब ऑक्शन का आयोजन रविवार, 30 नवंबर को होगा। बीपीएल गवर्निंग काउंसिल ने बयान जारी करते हुए कहा,
“सभी हितधारकों के बीच सुचारू समन्वय सुनिश्चित करने और एक सुव्यवस्थित नीलामी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए नई तिथि निर्धारित की गई है। खिलाड़ियों की नीलामी बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) टी20 के 12वें संस्करण की तैयारी में एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि फ्रेंचाइजी आगामी सीजन के लिए अपनी टीमों को तैयार करने की तैयारी कर रही हैं।”
हाल ही में बांग्लादेश के दिग्गज और कप्तान रह चुके तमीम इकबाल ने आगामी बीपीएल सीजन में नहीं खेलने की पुष्टि की थी। इसी वजह से उन्होंने ऑक्शन से अपना नाम भी वापस ले लिया है। तमीम के फैसले के पीछे की वजह सामने नहीं आई है लेकिन उनके ना होने से फैंस को जरूर निराशा होगी।
FAQs
शोएब अख्तर को ढाका कैपिटल्स ने किस पद के लिए अपने साथ जोड़ा है?
BPL का ऑक्शन कब होना है?
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए ऐसा हो सकता है इंडिया का स्क्वाड, पंत और राहुल कर सकते हैं कप्तानी