टीम इंडिया (Team India) को जुलाई महीने के आखिरी पड़ाव में श्रीलंका के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर पर टीम इंडिया को ओडीआई और टी20 सीरीज खेलनी है। IND vs SL सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है और कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट IND vs SL सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश करेगी।
IND vs SL सीरीज के पहले एक ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसे सुनकर क्रिकेट के सभी समर्थक बहुत अधिक मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, IND vs SL सीरीज से पहले बदमाशों ने एक खिलाड़ी की निर्मम हत्या कर दी है।
IND vs SL सीरीज के दौरान हुई खिलाड़ी की हत्या
IND vs SL दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होने जा रही है और इस दौरे के शुरू होने से पहले ही एक बड़ी खबर आई है। दरअसल बात यह है कि, IND vs SL सीरीज से पहले श्रीलंकाई तेज गेंदबाज को बदमाशों के द्वारा गोलियों से मारकर मौत के घाट उतरा गया। इस खबर को सुनने के बाद श्रीलंकाई समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं और उन्होंने मृतक खिलाड़ी के परिवार के साथ अपनी गहरी संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं, इसके साथ ही सरकार से न्यायोचित कार्यवाई की भी मांग की गई है।
Former U-19 Cricketer Dhammika Niroshan, also known as ‘Jonty’ (41) shot dead in front of his residence in the area of Kandewatte in Ambalangoda last night says Police Media Spokesperson #LKA pic.twitter.com/agNmrhXa6u
— Sri Lanka Tweet 🇱🇰 (@SriLankaTweet) July 17, 2024
परिवार के साथ बैठे थे निरोशन
पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज धम्मिका निरोशन 16 जुलाई की शाम अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे थे, उसी वक्त उनके घर पर कुछ नकाबपोश बदमाश दाखिल हुए और उन्होंने पारिवारिक सदस्यों की आँखों के सामने ही निरोशन को गोलियों से भून दिया। इस घटना के बाद निरोशन की मौत हो गई और हमलावर तुरंत ही भाग गए। निरोशन की मौत की जानकारी को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया है और इस खबर को पढ़ने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
अंडर19 टीम के कप्तान रह चुके हैं निरोशन
श्रीलंकाई तेज गेंदबाज धम्मिका निरोशन ने अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्डकप में श्रीलंका की कप्तानी की है और इसके अलावा इन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में भी हिस्सा लिया है। धम्मिका निरोशन ने साल 2002 के अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्डकप में मैच खेला था और इसके बाद इन्होंने कई मौकों पर डोमेस्टिक क्रिकेट भी खेला है। इन्होंने उस सत्र में खेलेते हुए 5 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए थे।
इसे भी पढ़ें – कितनी भी कोशिश कर लें गंभीर-रोहित, सूर्या नहीं बनेंगे टी20 के कप्तान, जय शाह का फेवरेट बनेगा छोटे फॉर्मेट में कैप्टन