Posted inक्रिकेट (Cricket)

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने फिर एक साथ होने का लिया फैसला, इस वजह से फिर होंगे साथ

Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal Dhanashree reunion after divorce : आने वाले रियलिटी शो ‘द 50’ को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं और इन्हीं अटकलों के बीच भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कोरियोग्राफर-सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा के एक साथ नज़र आने की खबर ने मनोरंजन और खेल जगत में हलचल मचा दी है।

दोनों का नाम कथित तौर पर अपकमिंग रियलिटी शो द 50 की संभावित कंटेस्टेंट लिस्ट में शामिल बताया जा रहा है। यह चर्चा इसलिए भी खास है क्योंकि शादी के बाद सार्वजनिक जीवन साझा करने वाला यह पूर्व कपल पिछले साल अलग हो चुका है, और अब पहली बार किसी बड़े मंच पर साथ दिखने की संभावना जताई जा रही है।

तलाक के बाद पहली बार पब्लिक प्लेटफॉर्म पर साथ आने की चर्चा

Yuzvendra Chahal reveals his decision of divorce with Dhanashree Verma was  not sudden

2020 में शादी के बाद चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे थे। उनकी लाइफ के निजी पलों से लेकर प्रोफेशनल उपलब्धियों तक, सब कुछ फैंस के सामने खुलकर आता था।

हालांकि, अलगाव की खबर सामने आने के बाद दोनों ने अपने-अपने रास्ते चुन लिए। ऐसे में ‘द 50’ जैसे हाई-प्रोफाइल शो में साथ दिखने की संभावनाएं दर्शकों की जिज्ञासा को और बढ़ा रही हैं। इंडस्ट्री सूत्रों का मानना है कि यह कदम शो के शुरुआती एपिसोड्स में ही दर्शकों का ध्यान खींच सकता है।

शो का फॉर्मेट और मेकर्स की रणनीति

‘द 50’ को भारत के सबसे बड़े रियलिटी फॉर्मेट्स में से एक के तौर पर प्रमोट किया जा रहा है, जहां स्पोर्ट्स, फिल्म, टेलीविजन और डिजिटल वर्ल्ड से पचास तक चर्चित चेहरे एक साथ नज़र आएंगे।

मेकर्स ने अभी तक आधिकारिक कंटेस्टेंट लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि विविध बैकग्राउंड से आने वाले प्रतिभागियों की मौजूदगी शो को प्रतिस्पर्धी और ड्रामेटिक बनाएगी। इसी रणनीति के तहत चहल और धनश्री जैसे हाई-रिकॉल नामों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।

Yuzvendra Chahal और धनश्री का प्रोफेशनल ट्रैक रिकॉर्ड

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) क्रिकेट के मैदान पर अपनी लेग स्पिन और चतुराई के लिए जाने जाते हैं, जबकि धनश्री वर्मा ने डांस, कोरियोग्राफी और डिजिटल कंटेंट के जरिए अपनी अलग पहचान बनाई है।

धनश्री इससे पहले रियलिटी शो में हिस्सा ले चुकी हैं, जहां उन्होंने अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़े कुछ संवेदनशील मुद्दों पर बात की थी। वहीं चहल के लिए यह पहली बार होगा जब वह किसी बड़े रियलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई देंगे, जिससे उनके फैंस में उत्सुकता और बढ़ गई है।

संभावित लाइनअप और दर्शकों की दिलचस्पी

चहल और धनश्री के अलावा भी कई बड़े नाम इस शो से जोड़े जा रहे हैं, जिनमें म्यूजिक, टीवी और सोशल मीडिया की दुनिया के चर्चित चेहरे शामिल बताए जा रहे हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि पूर्व कपल की एक साथ मौजूदगी शो के नैरेटिव को नई दिशा दे सकती है, खासकर तब जब दोनों अपनी-अपनी सार्वजनिक छवि को बनाए रखते हुए एक प्रतिस्पर्धी माहौल में सामने आएंगे। मेकर्स इस दिलचस्प समीकरण को किस तरह पेश करते हैं, यह शो के ऑन-एयर होने के बाद ही साफ हो पाएगा।

ये भी पढ़े : सिर्फ चिकन-मटन खाने का शौकीन हैं ये भारतीय खिलाड़ी, वेज खाना देख तुरंत टेबल से उठ जाता

FAQS

चहल और धनश्री की शादी किस साल हुई थी?

2020

दोनों का तलाक किस साल फाइनल हुआ?

2025

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!