Dhoni: आईपीएल 2024 को शुरू होने में बस कुछ ही महीने बाकी हैं रिपोर्ट्स के अनुसार मार्च के आखिरी सप्ताह में आईपीएल का आयोजन होने जा रहा है। आईपीएल 2024 से पहले आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) का आयोजन होना है। दुनिया ही क्रिकेट के इस बड़े टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के लिए टीमें एक आखिरी बार जद्दोजहद करती हुई नजर आएंगी।
19 दिसंबर को आईपीएल 2024 ऑक्शन होने हैं जो कि इस बार दुबई में होने जा रहे हैं। एक्शन से पहले ही सभी टीमों ने अपनी अपनी रिटेन खिलाड़ी और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है।IPL 2023 की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स अपने सुपरस्टार बल्लेबाज अंबाती रायुडू के रिप्लेसमेंट के तौर पर उनके भी को टीम में शामिल कर सकती है।
रोहित रायुडू पर दांव खेल सकते हैं Dhoni
आईपीएल 2024 का सीजन शुरू होने में अब बस चंद ही महीनों का समय बचा हुआ है। मार्च के आखिर में आईपीएल 2024 शुरू हो जाएगा। उससे पहलए 19 दिसम्बर को आईपीएल 2024 के लीये ऑक्शन का आयोजन होना है। जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी कर ली है। धोनी (Dhoni) की CSK इस सीजन में अपनी टीम का मिडिल ऑर्डर मजबूत करने के इरादे से ऑक्शन में जाएगी।
इसके लिए धोनी (Dhoni) ने पहले ही पूरा होमवर्क कर लिया है। धोनी हैदराबाद के बल्लेबाज रोहित रायुडू को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। अंबाती रायुडू के भाई रोहित रायुडू ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन उन्हें अबतक आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स उनपर दांव खेल सकती है।
पिछले सीजन अंबाती रायुडू ने लिया था संन्यास
आईपीएल के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक गिने जाने वाले अंबाती रायुडू ने पिछले साल आईपीएल से संन्यास ले लिया था। अपने आखिरी सीजन में रायुडू CSK को खिताब जितवाकर गए थे। उनके जाने के बाद CSK का मिडिल ऑर्डर कमजोर हुआ है। इसीलिए धोनी (Dhoni) आईपीएल 2024 के ऑक्शन में उनके भी रोहित रायुडू को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर खरीद सकते हैं।