बीते दिनों लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के बीच चेपॉक में आईपीएल(IPL) के 18वें सीजन का 26वां मुकाबला खेला गया जहां चेन्नई(CSK) की टीम ने लखनऊ को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की। धोनी(Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई (CSK)की टीम ने ये जीत दर्ज की। चेन्नई(CSK) इससे पहले लगातार 5 मुकाबले हार चुकी थी।
प्लेऑफ की दौड़ में बचे रहने के लिए चेन्नई के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद जरूरी था। कप्तान धोनी ने आगे आकर रनचेज में फिनिशिंग टच दिया। धोनी(Dhoni) ने 11 गेंदों पर 26 रनों की तूफानी पारी खेली। चेन्नई की जीत के बाद धोनी (Dhoni) ने बताया कि आखिर क्यों सीएसके पिछले कुछ मुकाबलों में लगातार हार रही थी।
आप डरपोक क्रिकेट नहीं खेलना चाहते: Dhoni
एमएस धोनी(Dhoni) ने मैच के बाद कहा, “अगर आप पावरप्ले देखें, चाहे वह कॉम्बिनेशन हो या सिचुएशन, हम गेंद से जूझ रहे थे। और फिर हम बल्लेबाजी यूनिट के रूप में वह शुरुआत नहीं कर पाए जो हम चाहते थे। साथ ही विकेटों का गिरना भी। हम कुछ हद तक गलत समय पर विकेट खोते रहते हैं। इसका एक कारण यह हो सकता है कि चेन्नई का विकेट थोड़ा धीमा है। जब हम घर से बाहर खेले हैं, तो बल्लेबाजी इकाई ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है। शायद हमें ऐसे विकेट पर खेलने की जरूरत है जो थोड़े बेहतर हों ताकि बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने का आत्मविश्वास मिले। आप डरपोक क्रिकेट नहीं खेलना चाहते।”
एक खिलाड़ी पर बहुत ज्यादा दबाव डालना गलत
उन्होंने (Dhoni) आगे कहा, “हम ऐश (अश्विन) पर बहुत ज्यादा दबाव डाल रहे थे। वह पहले छह ओवर में दो ओवर गेंदबाजी कर रहा था। हमने बदलाव किए और यह बेहतर आक्रमण लग रहा है। एक गेंदबाजी इकाई के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में, हम बेहतर कर सकते हैं। भूमिकाएं और जिम्मेदारियां- यही हम बात करते हैं।
अगर आप अच्छी शुरुआत करते हैं, और आप ऐसे खिलाड़ी हैं जो पारी के अंत तक खेल सकते हैं, तो क्यों नहीं। मुझे लगता है कि उसने (शेख रशीद) आज वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। वह काफी सालों से हमारे साथ है। इस साल वह नेट्स में तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के खिलाफ वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। यह तो बस शुरुआत है।”
कैसा रहा LSG बनाम CSK मैच?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स(LSG) की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना सकी। लखनऊ की तरफ से कप्तान ऋषभ पंत ने 49 गेंदों पर 63 रन की तूफानी पारी खेली। लखनऊ के लिए पंत के अलावा कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाकर जीत दर्ज की। अंतिम के 5 ओवरों में धोनी और शिवम दुबे ने चेन्नई को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। धोनी ने 11 गेंदों पर 26 रन और शिवम दुबे ने 37 गेंदों पर 43 रन बनाए।
ये भी पढ़े: क्रिकेट जगत में पसरा मातम, आईपीएल के बीच दिग्गज खिलाड़ी के पत्नी की कैंसर से हुई मौत